इंदौर: एयरपोर्ट पर साध्वी के बैग से म‍िलीं मानव खोपड़ी, प्रबंधन के उड़े होश

एयरपोर्ट पर एक साध्वी के बैग में मानव खोपड़ी मिली तो प्रबंधन चौंक गया. बिना अनुमति के मानव खोपड़ी और अस्थ‍ियां लेकर साध्वी दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने जा रही थीं. यह वाकया मध्य प्रदेश के इंदौर का है.

Advertisement
इंदौर का देवी अह‍िल्या एयरपोर्ट. इंदौर का देवी अह‍िल्या एयरपोर्ट.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • मानव खोपड़ी और अस्थियां मिलने से मचा हड़कंप
  • पुलिस को छानबीन के बाद पता चली अनोखी बात

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा वाकया देखने को म‍िला जहां एयरपोर्ट प्रबंधन के होश उड़ गए. एयरपोर्ट पर मानव खोपड़ी और हड्डियां उज्जैन की एक साध्वी के बैग में मिले. बिना अनुमति के साध्वी दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने जा रही थीं. साध्वी से सीआईएसएफ और पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह साथी साधु की अस्थियां हरिद्वार विसर्जन के लिए ले जा रही हैं. 

Advertisement

एयरपोर्ट प्रबंधन ने मानव खोपड़ी और अस्थियां ले जाने से रोक दिया. साध्वी दूसरी फ्लाइट से दिल्ली चली गईं. बाद में दूसरे साधु सड़क मार्ग से अस्थियां और खोपड़ी हरिद्वार ले गए.

बैग की स्क्रीनिंग में द‍िखी संदेहजनक चीज 

घटना सोमवार सुबह की है. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट इंदौर से 8.30 बजे वापस दिल्ली जाने वाली थी. यहां सुबह फ्लाइट से जाने के लिए उज्जैन निवासी साध्वी योगमाता सचदेवा सुबह एयरपोर्ट पहुंचीं. उनके बैग की स्क्रीनिंग की गई तो अधिकारियों को उसमें कुछ संदेहजनक नजर आया. इस पर उनका बैग खुलवाया गया.

बैग खोलने पर उसमें एक मानव खोपड़ी और हडि्डयां मिलीं. यह देख स्टाफ चौंक गया. तुरंत एयरपोर्ट और सीआईएसएफ के अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी.  

साध्वी से पूछताछ में सामने आया यह सच  

Advertisement

एयरपोर्ट थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि साध्वी अपने गुरू की अस्थ‍ियां विसर्जन के लिए ले जा रही थीं. पुलिस मौके पर पहुंची और साध्वी से पूछताछ की. साध्वी ने कहा कि कोरोना से उसके साथी साधु की मौत हो गई थी. यह हड्डियां और खोपड़ी हरिद्वार में विसर्जन के लिए लेकर जा रही हैं. साधुओं ने कोरोना में हुए एक साथी का मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाया. साध्वी ने बताया कि उन्हीं की अस्थियां ले जा रहे हैं. मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाने के बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया. अस्थियां सड़क मार्ग से हरिद्वार ले जाई गईं. 

एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रोबोध चंद शर्मा ने कहा कि अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर यदि कोई व्यक्ति अस्थियां या इस प्रकार की कोई वस्तु लेकर जाता है तो उससे पहले उसे एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना देनी होती है. वह हैंड बैग में अस्थियां ले जा सकता है जबकि साध्वी के पास यह मेन चेक-इन लगेज बैग के अंदर मिली. साध्वी ने किसी परिचित को एयरपोर्ट पर बुलवाया और अस्थियां उन्हें दीं लेकिन तब तक फ्लाइट के लिए वे लेट हो चुकी थीं. एयरलाइंस ने उन्हें रात की फ्लाइट का टिकट दिया. इसके बाद वे रात की  दिल्ली जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट से रवाना हुईं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement