शवारमा-बर्गर से जीता दिल, लड़की ने 20 साल बड़े शख्स से रचा ली शादी, सुनाई अनोखी Love Story

लड़की ने खुद से उम्र में 20 साल बड़े शख्स से शादी कर ली. ये लड़की कहती है कि उसे इस शख्स से इसलिए प्यार हो गया, क्योंकि वो भूख लगने पर उसके लिए शवारमा और जिंगर बर्गर ले आया था.

Advertisement
लड़की ने सुनाई अपनी अनोखी लव स्टोरी (तस्वीर- सोशल मीडिया) लड़की ने सुनाई अपनी अनोखी लव स्टोरी (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

सोशल मीडिया के इस जमाने में दुनिया भर से अजीबो गरीब लव स्टोरी सामने आती हैं. लेकिन सबसे अजीब पाकिस्तान से ही सामने आती हैं. अब एक बार फिर इसी देश से एक ऐसी लव स्टोरी सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. इस कहानी का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें बताया गया है कि एक लड़की ने खुद से उम्र में 20 साल बड़े शख्स से शादी कर ली. ये लड़की कहती है कि उसे इस शख्स से इसलिए प्यार हो गया, क्योंकि वो भूख लगने पर उसके लिए शवारमा और जिंगर बर्गर ले आया था. 

Advertisement

वीडियो में लड़की कहती है कि उसके शौहर घर आया करते थे. वो रिश्ते में कजिन लगते हैं. वो उन्हें भाई बुलाया करती थी. वो कहती है, 'मैं इन्हें खुरम भाई, खुरम भाई कहकर बुलाती थी. लेकिन ये कहते थे भाई न बुलाया करो. मैं कहूं ये पता नहीं क्यों ऐसे कहते हैं. फिर कहते हैं किसी चीज की जरूरत हो तो मुझे जरूर बताया करो. मैं तुम्हें ला दिया करूंगा. एक दिन मुझे भूख लग गई. घर में कोई नहीं था. मैंने इन्हें फोन किया और कहा कि मेरे लिए शवारमा ला दें. ये शवारना के साथ दो जिंगर बर्गर भी ले आए. बस उसी बर्गर का कमाल था, मैं इंप्रेस हो गई. और दिल दे दिया.'

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर fadi_wri8s_ नाम के प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है. लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस बात पर हैरानी जता रहे हैं कि भला किसी को बर्गर की वजह से ही कैसे प्यार हो सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement