खुलेंगे बड़े राज! एक्सपर्ट्स ने बनाई दिमाग के ख्याल शब्दों में लिखने वाली मशीन

29 लोगों पर इस नई डिवाइस का परीक्षण किया गया था. उन्हें सेंसर वाला हेलमेट पहनाया गया था. फिर उन्हें मन में कुछ भी पढ़ने के लिए कहा गया. इसके बाद इस तकनीक ने जो किया वह मैजिकल था.

Advertisement
फोटो- यूनिवर्सिटी ऑफ सिड्नी फोटो- यूनिवर्सिटी ऑफ सिड्नी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

दुनिया में कई लोग दावा करते हैं कि वे आध्यात्म या दिव्य शक्ति की मदद से दूसरों का दिमाग आराम से पढ़ सकते हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर टेक्नोलॉजी ऐसा कुछ करने लगे तब तो इसे नहीं नकारा जा सकता.

ब्रेन वेव्स को ट्रांसलेट करता है हेलमेट 

साल 2023 की शुरुआत से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉपुलर हो रहा है. इसके नए-नए रूप सामने आ रहे हैं. कुछ माह पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दिमाग को पढ़ लेने के तरीका भी इजाद किया गया है. लेकिन अब इसे और अधिक एडवांस रूप दिया गया है.  दरअसल, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, सिड्नी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हेलमेट तैयार कर लिया है जो दिमाग में चल रहे विचारों को पढ़कर ब्रेन वेव्स को ट्रांसलेट करता है 

Advertisement

40 से 60 प्रतिशत तक एक्यूरेसी

29 लोगों पर इस नई डिवाइस का परीक्षण किया गया था. उन्हें सेंसर वाला हेलमेट पहनाया गया था. फिर उन्हें मन में कुछ भी पढ़ने के लिए कहा गया. इस दौरान एआई सेंसर उनके दिमाग की एक्टिविटी की निगरानी करता रहा. एआई द्वारा मस्तिष्क तरंगों को टेक्सट में ट्रांसलेट किया गया और नतीजों में 40 से 60 प्रतिशत तक एक्यूरेसी थी. 

इसके अलावा एक प्रतिभागी को कहा गया कि मन में पढ़ो- 'Good afternoon! I hope you're doing well. I'll start with a cappuccino, please, with an extra shot of espresso.' शख्स ने ऐसा ही किया और इसके बाद एआई ने उसकी ब्रेन वेव्स को इस तरह ट्रांसलेट किया- 'Afternoon! You well? Cappuccino, Xtra shot. Espresso.'

किया गया डिस्क्रीट एन्कोडिंग तकनीकों का यूज
 
यहां DeWave नामक AI मॉडल की बदौलत AI इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम (EEG) रिकॉर्डिंग को टेक्स्ट में ट्रांसलेट किया गया. ये ChatGPT सहित अन्य AI प्रोग्राम्स का उपयोग करता है. यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी सिडनी के चिन-टेंग लिन ने बताया- यह शोध रॉ ईईजी वेव्स को सीधे भाषा में ट्रांसलेट करने में परफेक्ट है. ये इस क्षेत्र में एक बड़ी सफलता है. यह न्यूट्रल डिकोडिंग के इनोवेटिव अप्रोच के साथ ब्रेन टू टेक्स्ट ट्रांसलेशन में डिस्क्रीट एन्कोडिंग तकनीकों का यूज करने वाला अपने आप में पहला है. 

Advertisement

बता दें कि इसी साल मई में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास ने एक AI मॉडल डेवलप किया था, जो इंसानों के विचारों को पढ़ सकता है. इस AI सिस्मट को Semantic Decoder कहा गया है. लेकिन ये हेलमेट तकनीक नई और बेहतर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement