दुनिया का सबसे ताकतवर शख्‍स बचपन में दिखता था ऐसा, शेयर की थ्रोबैक इमेज

Eddie Hall The Strongest Man in History: दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स का खिताब यानि 'वर्ल्‍ड स्‍ट्रांगेस्‍ट मैन' जीत चुके एडी हॉल ने इंस्‍टाग्राम (Eddie Hall Instagram) पर अपना थ्रोबैक इमेज शेयर किया है. उनके इस फोटो को देखकर यूजर्स फनी कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
Eddie Hall Eddie Hall

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • दुनिया के सबसे ताकतकवर व्‍यक्ति रहे हैं एडी हॉल
  • कई रिकॉर्ड हैं एडी हॉल के नाम
  • मार्च में थोर के साथ होना है बॉक्सिंग मुकाबला

Eddie Hall, Strongest Man in World: दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में शुमार एडी हॉल (Eddie Hall) ने 16 साल की उम्र का अपना फोटो शेयर किया है. वर्ल्‍ड स्‍ट्रॉन्‍गेस्‍ट मैन (World Strongest Man) एडी ने इंस्‍टाग्राम पर ये फोटो शेयर किया. फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा है, ' 16 साल का बीस्‍ट'. इस इमेज को देखकर लगता है कि ये फोटो त‍ब का है, जब वह कहीं छुट्टी मनाने के लिए गए थे. एडी हॉल का ये फोटो वायरल हो रहा है. जिस पर तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

 
डेली स्‍टार के मुताबिक, इस फोटो में एडी अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. ये फोटो देखकर यूजर्स फनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट किया है, 'आपको देखकर बिल्‍कुल नहीं लगता कि आप 16 साल के हो'. दरअसल, इस पोस्‍ट को देखकर ज्‍यादातर लोग सबसे उम्रदराज व्‍यक्ति को ही एडी समझ रहे हैं. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप 30 साल के लग रहे हो तो दूसरे यूजर ने लिखा 30 के नहीं 40 साल के लग रहे हो. 


Thor Bjornsson vs Eddie Hall मुकाबले पर नजर

दरअसल, Eddie Hall इस समय Thor Bjornsson के साथ मार्च में होने वाले मुकाबले की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले पर दुनिया भर की नजर है. क्‍योंकि बॉक्सिंग के इतिहास में सबसे बड़ा मुकाबला माना जा रहा है.

Advertisement

पहले दोनों के बीच ये बॉक्सिंग का मैच सितंबर में होना था लेकिन एडी हॉल को चोट लग गई थी. इस कारण ये मुकाबला टल गया था. 


2017 में  World's Strongest Man बने Eddie Hall

साल 2017 में Eddie Hall दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स में शुमार हुए थे. तब वह Thor Bjornsson से आगे रहे थे. एडी  UK Strongest Man और England Strongest Man जैसे खिताब भी कई बार अपने नाम कर चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement