बच्चे की एक गलती की वजह से 7 करोड़ 50 लाख रुपये का मालिक बन गया यह शख्स

51 साल के प्रिंस जॉर्ज ने मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह अपने बेटे को स्कूल से लेने गए थे. जब उन्हें पता चला कि बेटे ने कार के दरवाजे में अपनी ऊन की जैकेट फंसा ली है और वह जमीन पर घसीट रही है तो वो उसे साफ कराने निकटतम ड्राई क्लीनर के पास पहुंचे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • बच्चे की गलती की वजह से शख्स बना करोड़पति
  • अमेरिका में शख्स की लग गई 1 मिलियन डॉलर की लॉटरी

इंसान की किस्मत कब पलट जाए इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के मैरीलैंड में जहां एक शख्स छोटी सी गलती की वजह से 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का मालिक बन गया. उसकी 1 मिलियन डॉलर की लॉटरी लग गई.

दरअसल 51 साल के प्रिंस जॉर्ज ने मैरीलैंड लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह अपने बेटे को स्कूल से लेने गए थे. जब उन्हें पता चला कि बेटे ने कार के दरवाजे में अपनी ऊन की जैकेट फंसा ली है और वह जमीन पर घसीट रही है तो वो उसे साफ कराने निकटतम ड्राई क्लीनर के पास पहुंचे. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि ड्राई क्लीनिंग की आपात स्थिति में उनके बेटे की जैकेट की वजह से 1 मिलियन डॉलर का जैकपॉट मिल गया.  प्रिंस जॉर्ज ने कहा, वहीं उन्होंने दुकान पर रुक कर 22 सितंबर की ड्राइंग के लिए 2 डॉलर का एक लॉटरी टिकट खरीद लिया.

शख्स ने कहा इसके बाद वो टिकट  एक सप्ताह से अधिक समय तक उनके घर पर पड़ा रहा. उस बच्चे के पिता ने बताया कि जब तय समय पर उन्होंने टिकट को अपने फोन पर चेक किया तो उन्हें पता पता चला कि वो  1 मिलियन डॉलर यानी की करीब 7,50,70,350 रुपये का जैकपॉट जीत चुके हैं.

लॉटरी जीतने वाले ने कहा, "मुझे झटका सा लगा और बैठना पड़ा. उस व्यक्ति ने कहा कि वो लॉटरी में जीते हुए पैसों से बच्चों के लिए कॉलेज की फीस, बिलों का भुगतान, परिवार के सदस्यों की मदद करने और छुट्टी बिताने में करेंगे.

Advertisement

ये भी पढें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement