महाराष्ट्र: बस ड्राइवर हाथ में चूड़ियां पहनकर ड्यूटी पर आया, पत्नी ने कही थी ऐसी बात

महाराष्ट्र राज्य में राज्य सरकार में एसटी निगम का विलय को लेकर आंदोलन चल रहा है. ऐसे में जब एक ड्राइवर ड्यूटी पर जाने लगा तो आंदोलन का हवाला देकर पत्नी ने ड्यूटी पर न जाने के ल‍िए कहा, नहीं तो चूड़ी पहनने को कहा.

Advertisement

aajtak.in

  • रत्नाग‍िरी ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • एसटी निगम का ड्राइवर चूड़ी पहनकर ड्यूटी पर आया
  • पत्नी ने कहा था क‍ि गए तो चूड़ी पहनकर जाना

महाराष्ट्र में राज्य सरकार में एसटी निगम का विलय करने की मुख्य मांग को लेकर राज्य में एसटी बसों के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इस आंदोलन के और तेज होने की संभावना है.

आंदोलन के बीच एसटी कर्मचारियों का पारिवारिक माहौल भी बिगड़ गया है. दापोली एसटी डिपो चालक अशोक वनवे हाथ में चूड़ी पहनकर ड्यूटी पर पहुंचे. वह दापोली-ठाणे शिवशाही बस में ड्यूटी पर थे, जो दोपहर 3 बजे रवाना हुई.

Advertisement
ड्यूटी करने के ल‍िए चूड़ी पहनकर आया बस ड्राइवर.

पत्नी ने द‍िया था ताना 

ड्राइवर अशोक वनवे ने कहा, "सुबह मेरी पत्नी मुझसे बहस कर रही थी कि लोग मर रहे हैं और तुम ड्यूटी पर जा रहे हो. मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि काम पर मत जाओ और अगर तुम गये तो अपने हाथों में चूड़ियों भरकर जाओ."

एक तरफ डर था कि काम पर नहीं आने पर उसे मेमो मिल जाएगा तो दूसरी तरफ उसकी पत्नी ने ऐसा कहा. मेमो न छूटे और उसकी पत्नी बहस न हो जाये इसल‍िए चूड़ियां भरकर ड्यूटी पर आया." 

चालक अशोक वनवे बीड का रहने वाला है और काम के सिलसिले में दापोली में रहता है. उन्होंने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे एसटी कर्मचारी आत्महत्या कर रहे हैं, इसलिए हमारे परिवार ने इस साल दिवाली नहीं मनाई."  

Advertisement

हमारे सामने सवाल यह है कि महज 13 हजार रुपये की तनख्वाह से घर कैसे चलाया जाए. वनवे ने कहा कि एसटी कर्मचारी आत्महत्या कर रहे हैं, इसलिए सरकार को तुरंत सकारात्मक फैसला लेना चाहिए. उन्होंने प्रतिक्रिया दी है कि हमारी मांग सरकार को हमारे दुख को समझकर लेनी चाहिए न कि वादों से.

कर्मचारियों की ड्यूटी जोखिम भरी और परेशानी वाली
 
इस समय यात्रियों ने यह भी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि एसटी कर्मचारियों की ड्यूटी जोखिम भरी और परेशानी वाली है और वे इसे सही ढंग से निभाते हैं, इसलिए सरकार को एसटी कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार करना चाहिए और उन्हें राहत देनी चाहिए.

बता दें क‍ि राज्य पर‍िवहन न‍िगम (एसटी) के राज्य सरकार में व‍िलय की मांग को लेकर महाराष्ट्र में एसटी वर्करों ने अन‍िश्न‍ितकालीन हड़ताल शुरू की है. इस बीच कई एसटी वर्करों की मौत भी हो गई है.

इनपुट: रत्नाग‍िरी से राकेश गुडेकर की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement