होशंगाबाद में एक लेब्रा डॉग पर दो लोगों द्वारा मालिकाना हक बताने का मामला इतना बढ़ गया कि रात को पुलिस ने कुत्ते को थाने बुला लिया. लेब्रा डॉग अपना होने का दोनों पक्ष ने कई दस्तावेज पुलिस को दिए लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. आखिरकार रात को पुलिस ने पशु चिकित्सालय को चिट्ठी लिखकर कुत्ते का डीएनए सैंपल लेने की मांग की है.
रात लगभग 9 बजे पशु चिकित्सालय को खोला गया और लेब्रा डॉग के डीएनए टेस्ट के लिए खून का सैंपल लिया गया. शनिवार को लेब्रा के पिता जो पचमढ़ी में है. उसका भी ब्लड सैंपल लिया जाएगा. फिर दोनों सैंपलों को पुलिस डीएनए टेस्ट के लिए भेजेगी.
कुत्ते का होगा डीएनए टेस्ट
दरअसल एक युवक सहदेव खान ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका गुमशुदा लेब्रा डॉग किसी कार्तिक शिवरे के घर पिंजरे में कैद है. पुलिस कुत्ते को थाने ले आई फिर पुलिस ने लेब्रा डॉग पर दावेदारी करने दोनों दावेदारों से मालिक होने के सबूत मांगे.
इसके बाद दोनों ने पुलिस को अलग-अलग दस्तावेज दिये और दावेदार सहदेव खान का कहना है कि उसने लेब्रा डॉग पचमढ़ी से खरीद था. लेब्रा डॉग कोको के पिता जिंदा हैं. इसलिए डीएनए टेस्ट के जरिए इसकी जांच की जाए. मामला शांत करने के लिए पुलिस लेब्रा डॉग का डीएनए टेस्ट करा रही है.
(इनपुट-जितेंद्र वर्मा)
ये भी पढ़ें
aajtak.in