धुंध की चादर में छिपे गुरुग्राम के 100 करोड़ कीमत वाले फ्लैट! कहां गईं गगनचुंबी इमारतें, देखें Photos

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति बदतर हो चुकी है. जहरीली हवा और घनी धुंध के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में भी असहज महसूस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें गुरुग्राम की मशहूर लग्जरी इमारतें भी धुंध में छिपी नजर आ रही हैं.

Advertisement
धुंध की चादर में छिपे गुरुग्राम के 100 करोड़ के फ्लैट! Image Credit-@manujosephsan धुंध की चादर में छिपे गुरुग्राम के 100 करोड़ के फ्लैट! Image Credit-@manujosephsan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति बदतर हो चुकी है. जहरीली हवा और घनी धुंध के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में भी असहज महसूस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें गुरुग्राम की मशहूर लग्जरी इमारतें भी धुंध में छिपी नजर आ रही हैं.

ऐसा ही एक वीडियो में गुरुग्राम की सबसे मंहगी बिल्डिंग ''कैमेलिया' का हाल दिखाया जा रहा है. पोस्ट में दिखता है ये इमारत पूरी तरह से अब धुंध के पीछे गायब हो चुकी है. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है, और लोग बढ़ती प्रदूषण की समस्या पर चिंता जता रहे हैं.

Advertisement

गुरुग्राम की 'कैमेलिया' बिल्डिंग में फ्लैट्स की कीमत 60 करोड़ से 100 करोड़ रुपये  तक है. ये फ्लैट्स अपनी लग्जरी और प्रीमियम सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं.

इसी कड़ी में और वीडियो वायरल हो रहा है- वीडियो के कैप्शन में लिखा है- क्या आप 100 करोड़ के फ्लैट देख पा रहे हैं? अमीर हो या गरीब, प्रदूषण तो सबके लिए एक जैसा ही है. इस पोस्ट को अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज और लगभग दो हजार लाइक्स मिल चुके हैं.


कुछ यूजर्स ने इस स्थिति पर व्यंग्य करते हुए कहा कि अमीर हो या गरीब, प्रदूषण सबके लिए एक जैसा है. एक ने लिखा कि अगर यही जहरीली हवा पीनी है, तो करोड़ों के फ्लैट में पीने में क्या बुराई है. वहीं, कई लोगों ने सरकार से सवाल किया है कि आखिर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस कदम कब उठाए जाएंगे.

Advertisement

दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 तक पहुंच गया है, जिसे खतरनाक श्रेणी में रखा गया है. गुरुग्राम में स्कूलों को 23 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है,

लोग इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि करोड़ों के फ्लैट्स में रहने वाले भी इस जहरीली हवा से बच नहीं सकते. सरकार और प्रशासन से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement