इंडिगो (Indigo Airlince) की 'Cute Fee' को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद बहस छिड़ गई है. दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट से सफर करने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने एयरलाइन से सवाल पूछते हुए पोस्ट किया, फिर क्या था इंटरनेट पर इसकी चर्चा शुरू हो गई.
श्रेयांश सिंह नाम के एक यूजर ने इंडिगो एयरलाइन से पोस्ट करते हुए पूछा,' ये 'Cute Fee' क्या है. उन्होंने अपने पोस्ट में एयरलाइन टिकट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया है कि एयरलाइंस ने किराए के अलावा 50 रुपये ‘Cute Fee' के तौर पर वसूले हैं.
यूजर ने पोस्ट में लिखा, "डियर इंडिगो, यह 'Cute Fee' क्या है? क्या आप क्यूट होने के लिए यूजर से पैसे लेते हैं? या फिर आप इसलिए चार्ज करते हैं क्योंकि आपको लगता है कि आपका विमान क्यूट है?
यूजर ने अन्य शुल्कों के बारे में भी सवाल करते हुए लिखा, 'यह यूजर डेवलपमेंट फीस' क्या है? जब मैं आपके हवाई जहाज में यात्रा करता हूं तो आप मुझे कैसे डेवलप करते हैं? यह एविएशन सेक्योरिटी फीस क्या है? क्या मैं ट्रैवल करते हुए अपनी सुरक्षा के लिए सरकार को टैक्स नहीं दे रहा हूं? क्या नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन सुरक्षा को व्यवसायों के लिए आउटसोर्स कर दिया है?
श्रेयांश के सवालों का जवाब देते हुए इंडिगो एयरलांइन्स ने कहा कि,'Cute Fee' का मतलब "कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट" चार्ज से है. इंडिगो ने आगे कहा, ये मूल रूप से वो अमांउट है, जो एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे, जैसे मेटल-डिटेक्टर, एस्केलेटर और अन्य उपकरणों के उपयोग के लिए किया जाता है.
हालांकि इंडिगों के जवाब से श्रेयांश संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने इंडिगो के रिप्लाई का काउंटर करते हुए सवाल पूछा. उन्होंने यात्रियों से मेंटेनेंस चार्ज लिए जाने पर सवाल उठाए. साथ ही कहा कि इस तरह के बुनियादी ढांचे की जिम्मेदारी आमतौर पर CISF जैसी सरकारी एजेंसी की होती है. उन्होंने कहा कि इस तरह के सार्वजनिक उपयोगिता वाले बुनियादी ढांचे का खर्च हमारे द्वारा चुकाए गए टैक्स से होना चाहिए.
श्रेयांश की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जिस पर कई अन्य यूजर ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ यूजर ने कहा कि दुनिया भर में विमानन उद्योग में इस तरह के शुल्क आम बात है.
एक यूजर ने लिखा, 'बहुत जल्द, वे उड़ानों में और भी देरी करना शुरू कर देंगे. हमें दो घंटे से अधिक समय तक हवाई अड्डे पर बैठाएंगे, और फिर हमसे शुल्क लेंगे. इंतजार करते समय सीटों का उपयोग करने के लिए "कुर्सी शुल्क" लिया जाएगा!
एक अन्य ने मजाक में कहा, "सांस लेने के चार्ज के बारे में क्या? यात्री एयरपोर्ट और प्लेन में ऑक्सीजन ले रहे हैं? वह टैक्स कहां है?
aajtak.in