केएफसी के आउटलेट में खाना खाने गए एक शख्स को तब झटका लगा जब उसने अपने चिकेन रैप का बाइट लिया. दरअसल साउथ वेल्स के केएफसी में पहुंचे इस शख्स के चिकेन रैप में मरी हुई मकड़ी थी. Luke Hatherall ने जब ये देखा तो उसका दिमाग हिल गया. मकड़ी रैप में पड़े लैट्युस के ऊपर थी. Luke ने बताया कि ये देखकर वह दौड़कर स्टोर मैनेजर के पास गया और शिकायत की लेकिन उसे तो मानो कोई फर्क ही नहीं पड़ा. इससे हैरान 22 साल के ल्यूक ने रेस्टोरेंट को बॉयकॉट करने का फैसला किया.
'ये एकदम वाहियात है...'
उसको जब मकड़ी दिखी, तो वह उसे आधे से ज्यादा खा चुका था। खाने के बाद उसे अहसास हुआ कि एक मकड़ी उसमें थी. ल्यूक हेदरल ने कहा, 'केएफसी का खुला रहना बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. ये एकदम वाहियात है. मैनेजर को कोई फर्क ही नहीं पड़ा, उन्होंने बस रिफंड की बात कही, लेकिन जैसा उनका बर्ताव था उससे मुझे बहुत गुस्सा आया. मैं उस केएफसी में हर बार खाता था लेकिन ये आखिरी बार था.' उसने आगे कहा, 'मैं वास्तव में इस तरह की शिकायत नहीं करने वाला था लेकिन वहां के स्टाफ के बर्ताव ने मुझे ऐसा करने पर मजबूर किया.'
आउटलेट की हाइजीन के मिली थी 2 रेटिंग
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 3 फरवरी, 2023 को सेंट्रल न्यूपोर्ट में फ्रायर्स वॉक शॉपिंग सेंटर में हाइजीन ऑफिसर्स ने इस केएफसी आउटलेट का इंस्पेक्शन किया था. तब इंस्पेक्टर्स ने आउटलेट को दो रेटिंग दी थी, जिसका मतलब है कि इसमें बहुत सुधार की जरूरत है. लेकिन इसके लिए ऑउटलेट ने कोई एक्शन नहीं लिया.
क्या बोले केएफसी के प्रवक्ता?
घटना के बाद, KFC के एक प्रवक्ता हैट ने ल्यूक से माफी मांगी और कहा कि उसे पूरा रिफंड दिया जा रहा है. हैट ने कहा- हमें यह जानकर दुख हुआ कि इस गेस्ट के साथ ऐसा हुआ है. हमारे सभी रेस्तरां की क्वालिटी और साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास बहुत सख्त प्रक्रियाएं हैं, इसलिए हमें यकीन नहीं हो रहा कि यह कैसे हुआ. हैट ने कहा, यह कोई अच्छा अनुभव नहीं है, इसलिए हमारे गेस्ट को पूरा रिफंड दिया गया है.
पहले हॉटविंग्स में मिला था चिकन का पूरा सिर
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब केएफसी पर इस तरह के आरोप लगे हों. साल 2021 के दिसंबर में यूनाइटेड किंगडम में एक महिला के होश उस समय उड़ गए जब उसे KFC से खरीदे हुए हॉटविंग्स में चिकन का पूरा सिर मिला. अब उस चिकन पीस की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है. जिसने भी ये फोटो देखी वह दंग रह गया.
aajtak.in