एक घंटा सारी लाइट बंद कर घर में बैठो, बिजली कंपनी देगी पैसे

बिजली बचाने के लिए एक खास तरह की स्कीम चलाई जा रही है. इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों को अंधेरे में बैठने के बदले कैश में पैसे दिए जा रहे हैं. इसके लिए बकायदा देश का पावर ग्रिड लाइव इवेंट चला रहा है. लोगों को बस पीक आवर्स में बिजली का इस्तेमाल नहीं करना होता है.

Advertisement
लोगों को अंधेरे में बैठने के मिल रहे पैसे (तस्वीर- Getty Images) लोगों को अंधेरे में बैठने के मिल रहे पैसे (तस्वीर- Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

हमारी धरती पर ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिनकी हम अहमियत नहीं समझते और वह समय के साथ कम होती जा रही हैं. जब इंसान लैंप और टॉर्च से पावर यानी बिजली तक पहुंचा, तब किसी ने नहीं सोचा था कि इसका इस तरह दुरुपयोग होगा. अब दुनिया के कई देशों में बिजली की किल्लत है लेकिन लोग इसके इस्तेमाल को कम करने के लिए तैयार नहीं हैं. लोगों को बिजली का महत्व बताने और इसका आर्थिक रूप से इस्तेमाल करना सिखाने के लिए ब्रिटेन के नेशनल ग्रिड ने एक अनोखा ऑफर निकाला है. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑफर के तहत अगर ग्राहक एक घंटे तक अंधेरे में बैठते हैं, तो उन्हें बदले में हजारों रुपये दिए जाएंगे. लोगों को ये ऑफर डिमांड फ्लेक्सिबिलिटी सर्विस के तहत दिया जा रहा है. ब्रिटेन में रहने की लागत काफी बढ़ गई है. ऐसे में नेशनल ग्रिड अपने डिमांड फ्लेक्सिबिलिटी सर्विस का लाइव इवेंट चला रहा है.

इस स्कीम का उद्देश्य देश भर में लोगों को बिजली की खपत कम करने के लिए प्रेरित करना है. इसके लिए साइन अप करने वालों को सेविंग्स करने का अवसर मिल रहा है. उन्हें बस पीक यूजेज आवर्स में एक निश्चित समय के लिए अपने बिजली के इस्तेमाल को बंद करना होगा.

लोगों को लाइव इवेंट में हिस्सा लेना होगा
 
नेशनल ग्रिड ईएसओ की वेबसाइट पर कहा गया है, 'अगर आपने डीएफएस की स्कीम में हिस्सा लेने के लिए साइन अप किया है, तो आपका बिजली विक्रेता डेमोन्सट्रैशन टेस्ट या लाइव इवेंट से पहले आपसे संपर्क करेगा. वह आपसे उस दिन होने वाले इवेंट में हिस्सा लेने के बारे में पूछेगा.' स्कीम की मंजूरी की घोषणा करने के बाद ईएसओ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा, 'हमें खुशी है कि इस सर्दी में हमारी डिमांड फ्लेक्सिबिलिटी सर्विस के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement