MP: 70 फिट गहरे कुएं में गिरी गाय, JCB की मदद से एक घंटे तक चला रेस्क्यू

बैतूल में 70 फीट गहरे कुएं में गाय गिर गई. जिसे रेस्क्यू कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को हमोगार्ड और नगर पालिका की टीम ने अंजाम दिया.

Advertisement
70 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय 70 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय

राजेश भाटिया

  • बैतूल ,
  • 20 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • हर कोई इस रेस्क्यू ऑपरेशन की करता रहा तारीफ
  • कुएं से निकाल कर गाय को गौशाल भेज दिया गया

मध्य प्रदेश के बैतूल में 70 फीट गहरे कुएं में गाय गिर गई. जिसे रेस्क्यू कर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन को हमोगार्ड और नगर पालिका की टीम ने अंजाम दिया. गाय को रस्सियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. जिसने भी इस रेस्क्यू को देखा उसकी तारीफ किए बिना नहीं रहा. गाड़ाघाट इलाके में एक निजी स्कूल के पास सुबह गाय कुएं में गिर गई थी. कुछ लोगों ने गाय को पानी मे तैरते देखा और तुरंत ही इसकी सूचना नगरपालिका को दी. 

Advertisement

70 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय 

राजस्व उप निरीक्षक अखिल राय ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि गाड़ाघाट में निजी स्कूल के पास एक गाय लगभग 70 फीट गहरे कुएं में गिर गई है. मौके पर नगरपालिका की टीम पहुंची और देखा कि कुआं काफी गहरा है और गाय जान बचाने पानी में तैर रही है. तत्काल होमगार्ड कमांडेड एसआर आजमी को फोन किया और उन्होंने होमगार्ड की टीम मौके पर भेजी.

एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

इसके अलावा जेसीबी, रस्सियां, ट्रेक्टर ट्राली बुलवाया गया. होमगार्ड और नपा कर्मी कुएं में उतरे. उन्होंने गाय को रस्सियों से बांधा और फिर उसे जेसीबी की मदद से ऊपर की तरफ खींचा. करीब एक घंटा चले इस रेस्क्यू अभियान के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.  गाय का कोई मालिक न होने से उसे गौशाला भेज दिया गया है. 

Advertisement

जेसीबी और रस्सियों की मदद से गाय को बाहर निकाला

इस रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने के बाद हर किसी ने राहत की सांस ली. गाय पूरी तरह से सुरक्षित है. स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि अगर समय पर एक्शन नहीं लिया जाता तो गाय की मौत भी हो सकती थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement