मॉडलिंग या IPS की तैयारी? कांस्टेबल से इस्तीफा देकर सुर्खियों में आईं प्रियंका ने बताया फ्यूचर प्लान

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल पद से इस्तीफा देने वाली प्रियंका मिश्रा लगातार सुर्खियां में बनी हैं. आजतक डिजिटल से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रियंका मिश्रा ने सारी अटकलों पर अपनी बात रखी. पढ़िए पूरा इंटरव्यू.

Advertisement
प्रियंका मिश्रा (फाइल फोटो) प्रियंका मिश्रा (फाइल फोटो)

विशाल कसौधन

  • लखनऊ,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • प्रियंका मिश्रा ने की आजतक से खास बातचीत
  • बोलीं- इस्तीफे का मलाल नहीं, सोच समझकर लिया फैसला

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कांस्टेबल पद से इस्तीफा देने वाली प्रियंका मिश्रा लगातार सुर्खियों में बनी हैं. कभी उनको वेब सीरीज का ऑफर मिलने की खबर आ रही है तो कभी नौकरी छोड़ने के मलाल की. आजतक डिजिटल से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्रियंका मिश्रा ने सारी अटकलों पर अपनी बात रखी. पढ़िए पूरा इंटरव्यू.

सवाल- आपको नोटिस जारी हुआ था, जिसमें प्रशिक्षण का पैसा देने को कहा गया था, मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि करीब 1.80 लाख आपको लौटाना था?
जवाब- यह गलत है मुझे सिर्फ 1.52 लाख रुपया लौटाना था, मैंने पूरा पैसा विभाग को दे दिया है.

Advertisement

सवाल- नौकरी से इस्तीफे के बाद सिविल सर्विसेज, मॉडलिंग या सोशल मीडिया सेलिब्रिटी.... आपका आगे का क्या प्लान है. कई जगहें खबरें भी हैं कि आपको वेब सीरीज का ऑफर मिला है?
जवाब-
मैंने कुछ भी ऐसा नहीं बोला है और अभी मैं मॉडलिंग और वेब सीरीज इन सब में बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहती हूं और रही बात सिविल सर्विस की तो मैं बस तैयारी करूंगी, मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं अब विभाग में वापस आऊंगी तो अधिकारी बनकर, ऐसा कुछ नहीं है. बस मैं कोशिश करूंगी कि जल्द से जल्द दूसरी जॉब मिल जाए.

सवाल- आपने इस्तीफा दे दिया है, अब आगे आपका क्या प्लान है?
जवाब-
आगे का प्लान यही है कि जितना ज्यादा से ज्यादा टाइम मिलेगा, मैं पढ़ाई में ध्यान दूंगी, बाकी सब छोड़ कर.

Advertisement

सवाल- आप सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाली हैं... आप किसे प्राथमिकता देंगी IAS या IPS ?
जवाब-
मैं बस पढ़ रही हूं, अपना 100% देने की कोशिश करूंगी, आगे क्या होगा मुझे नहीं पता.

सवाल- मॉडलिंग के बारे में भी कई जगह खबरें हैं, क्या आप मुंबई भी शिफ्ट हो सकती हैं?
जवाब-
मैं कहीं नहीं जा रही हूं, मैं मेरी फैमिली के साथ रहूंगी, मम्मी-पापा के साथ और वहीं रहकर पढ़ूंगी.

सवाल- आप सोशल मीडिया पर हिट हो गई हैं.. 50 हजार से अधिक फॉलोवर हो गए हैं.. एक वीडियो ने आपको सोशल मीडिया पर हिट कर दिया और उसी वीडियो के कारण आपको इस्तीफा देना पड़ा... क्या सोचती हैं?
जवाब-
 मैं कभी अपना वीडियो इसलिए नहीं बनाती थी कि मुझे फेमस होना है या वायरल होना है. बस जब कभी मन होता था या फिर कहिए मैं अपने टाइम पास या शौक के लिए वीडियो बना लेती थी और बस ऐसे ही अपलोड कर देती थी, मुझे नहीं पता था वो वीडियो इस तरीके से इतना वायरल होगा, जिससे ये सब होगा.

सवाल-  जिस तरह से आपको ट्रोल किया गया, क्या उससे बाकी लोगों के हौसले पर फर्क पड़ेगा?
जवाब-
देखिए मैं परेशान थी, क्योंकि मैंने कभी ऐसे इतना मीडिया ट्रायल नहीं देखा और एक दम से ये सब हुआ. मेरे घर वाले भी परेशान हो गए. लोग कमेंट्स करने लगे. मुझे अच्छा नहीं लगा कि कोई क्यों ऐसे बोल सकता है. लोग कह रहे थे कि वर्दी उतरवा लो, ये नाच रही है. ऐसा मैंने कुछ नहीं किया. उस वीडियो से मैं खुद में इतना परेशान हो गई थी कि मुझे बस यही सही लगा. मुझे सम्मान के साथ जीना है, उससे कोई समझौता नहीं.

Advertisement

सवाल- आप ट्रोलर्स को जवाब दे चुकी हैं, इसके बाद फैन्स ने आपसे नौकरी न छोड़ने की गुजारिश भी की... क्या आप अपने फैसले से खुश हैं?
जवाब-
 मैं अपने फैसले से खुश हूं, मुझे अब कोई तकलीफ़ नहीं है. मैंने मेहनत करके नौकरी ली थी. किसी को घूस देकर मैं इस विभाग में नहीं आई थी. मेरा नाम टॉप लिस्ट में था. पहली लिस्ट में मुझे चुना गया था. अगर मैं फिर से मेहनत करूंगी और दूसरी जॉब करना चाहूंगी तो मैं मेहनत करके जरूर पा लूंगी और मुझे बहुत लोगों से सपोर्ट मिला उन्हें मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी.

सवाल- ट्रोलर्स और फैन्स को आप का मैसेज?
जवाब-
मैसेज बस यही है कि अपने आत्मसम्मान से कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए, व्यक्ति पैसा कितना भी कमा ले लेकिन साथ लेकर वो सिर्फ वही जाएगा जो नाम और आत्मसम्मान उसने कमाया है, इसलिए उससे कोई समझौता नहीं. मुझे उम्मीद है कि मेरे बारे में जो बिना सिर-पैर की बात की जा रही है, वह इस इंटरव्यू के बाद शांत हो जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement