भूत भगाने के चक्कर में कर दिया बेटी का कत्ल, कोर्ट ने मां को भेजा जेल

चीन में अंधविश्वास के चक्कर में एक मां ने गलती से अपनी ही बेटी की जान ले ली. भूत भगाने के चक्कर में उसने बेटी की छाती को कुछ ज्यादा ही जोर से दबा दिया. इस वजह से उसकी मौत हो गई.

Advertisement
अंधविश्वास के चक्कर में गलती से मां ने ले ली बेटी की जान (Photo - Pexels) अंधविश्वास के चक्कर में गलती से मां ने ले ली बेटी की जान (Photo - Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

चीन में एक मां ने अपनी बेटी की छाती दबाने के दौरान गलती से उसकी जान ले ली. कोर्ट ने हत्या के आरोप में मां को जेल भेज दिया. यह सब अंधविश्वास की वजह से हुआ. भूत-प्रेत और झाड़-फूंक पर विश्वास रखने वाली मां ने बच्ची के गले में पानी डालकर उसे उल्टी कराने और बुरी आत्माओं को भगाने की कोशिश की थी. 

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में ली नाम की महिला की छोटी बेटी जिसका नाम शी था, उसने दावा किया कि उस पर एक राक्षस का साया है.  उसने अपनी मां और बड़ी बहन से उस पर से भूत भगाने का अनुष्ठान करने की मांग की.

इस अनुष्ठान में उसकी छाती को जोर से दबाना और उल्टी कराने के लिए उसके गले में पानी डालना जैसी क्रियाएं शामिल थीं. ली और उसकी बड़ी बेटी ने बिना किसी झिझक के अनुष्ठान किया. इस दौरान शी ने कहा कि यह कारगर रहा और अपनी मां और बहन से इसे जारी रखने का अनुरोध किया.

अनुष्ठान के बाद बेटी की हो चुकी थी मौत 
अगली सुबह, परिवार के अन्य सदस्यों ने देखा कि शी  के मुंह से खून बह रहा था. चिकित्साकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पोस्टमार्टम में पता चला कि शी की छाती को काफी जोर से दबा दिया गया था. इसी वजह से उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

जांच रिपोर्ट आने के बाद मां और बहन के ऊपर मामला दर्ज किया गया. इसके बाद कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने लापरवाही से हुई हत्या के अपराध के आधार पर फैसला सुनाया. इसमें इस तथ्य को ध्यान में रखा गया कि ली और उसकी बड़ी बेटी का इरादा शी की मदद करने का था. फिर भी दोनों मां-बेटी को जेल भेज दिया गया. 

ताइवान में भी दो साल पहले सामने आया था ऐसा मामला
इसी तरह की एक त्रासदी 2023 में ताइवान में हुई थी. जब एक 56 साल के एक शख्स ने और उसकी पत्नी ने अपने 28 साल के बेटे पर घर पर ही भूत भगाने का अनुष्ठान किया. क्योंकि उसने कई दिनों से खाना नहीं खाया था. उस आदमी के पिता और छोटे भाई ने उसे पकड़कर रखा और मां ने उसे उल्टी कराने और राक्षस को भगाने के प्रयास में उसकी गर्दन पर मुक्का मारा. इस वजह से उसकी मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement