बिजनेस क्लास के एक यात्री को दूसरे पैसेंजर का बैग चुराने के आरोप में 20 महीने की जेल हो गई. पैसेंजर पर आरोप लगाया गया कि उस पैसेंजर ने बिजनेस क्लास में सफर कर रहे एक अजरबैजानी दंपति को निशाना बनाया, जिनके सामान में हजारों पाउंड की कीमत की वस्तुएं थीं.
सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में एक सहयात्री का सामान चुराने के पैसेंजर को 20 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल का लियू मिंग 7 अगस्त को दुबई से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में सवार हुआ और बिजनेस क्लास केबिन में एक अजरबैजानी व्यक्ति और उसकी पत्नी के बैग से सामान चुराने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया.
चीनी नागरिक लियू ने चोरी के एक आरोप में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अदालत को बताया गया कि लियू ने विशेष रूप से सह-बिजनेस क्लास यात्रियों से उच्च मूल्य की वस्तुएं चुराने के उद्देश्य से विमान में सवार हुआ था.
चीनी पैसेंजर ने अजरबैजानी यात्री का बैग चुराने की कोशिश की
लियू बिजनेस क्लास में एक 52 साल के अजरबैजानी यात्री से आगे बैठा हुआ था. 8 अगस्त की सुबह तड़के, भोजन की सेवा समाप्त होने और केबिन की बत्तियां कम होने के बाद लियू ने दंपति का बैग उठाने की कोशिश करने लगा. तभी उस अजबैजानी शख्स की पत्नी जग गई. उसने देखा कि लियू उसके पति की सीट की ओर जा रहा था और पीड़ित का सामान ओवरहेड कंपार्टमेंट से निकालकर वापस उसकी सीट पर रख रहा था.
पीड़ित की पत्नी ने उस व्यक्ति से बात की और जब उसे उसकी बात समझ नहीं आई तो उसने केबिन क्रू को सूचित किया. जब लियू को अपनी परेशानी का एहसास हुआ, तो वह पीड़ित की सीट पर लौटा और सामान को उसी जगह पर वापस रख दिया जहां से उसने उसे लिया था.
लियू ने केबिन क्रू को बताया कि उसने गलती से अपना बैग समझकर वह सामान ले लिया था. केबिन क्रू ने चांगी हवाई अड्डे पर मौजूद ग्रुप स्टाफ को इसकी सूचना दी और हवाई अड्डे पर पहुंचते ही लियू को गिरफ्तार कर लिया गया.
बैग में भरे थे कई कीमती सामान
पीड़ित के बैग में 100,000 सिंगापुर डॉलर (57,625 पाउंड) से अधिक कीमत की चीजें थीं. इसके अलावा लगभग 2,100 सिंगापुर डॉलर मूल्य का हुआवेई लैपटॉप, 5,400 सिंगापुर डॉलर से अधिक मूल्य की 56 सिगार, 35,000 सिंगापुर डॉलर से अधिक मूल्य की चोपार्ड घड़ी और 51,000 सिंगापुर डॉलर से अधिक मूल्य की ऑडमर्स पिगुएट घड़ी शामिल थीं. साथ ही काफी सारे कैश भी थे.
अदालत को बताया गया कि कोई भी सामान गायब नहीं पाया गया, क्योंकि पीड़ित की पत्नी ने लियू के बैग निकालने के तुरंत बाद उससे पूछताछ की थी. पुलिस ने बताया कि लियू ने जांच के दौरान असहयोग किया और चोरी से इनकार करता रहा तथा यही कहता रहा कि यह एक गलती थी.
हालांकि, लियू का बैग पीड़ित के बैग से पूरी तरह अलग था, दिखने में और सामग्री में भी अंतर था.उप लोक अभियोजक चेह वेनजी ने अधिकतम 20 महीने की जेल की सजा की मांग की. उन्होंने कहा कि सिंगापुर की राष्ट्रीय एयरलाइन पर चोरी की घटनाओं में वृद्धि से इसकी प्रतिष्ठा और सिंगापुर के पर्यटन इंडस्ट्री की प्रतिष्ठा धूमिल होगी.
aajtak.in