बॉयफ्रेंड से दिलवाती रही किराया, गर्लफ्रेंड ही निकली मकान मालकिन

महिला ने बताया कि मकान का किराया और दूसरे तरह के सभी बिल का भुगतान उसका बॉयफ्रेंड ही करता है. लेकिन इसके बाद महिला ने जो बताया वो सुनकर लोग हैरान रह गए.

Advertisement
महिला ने वीडियो में खोला राज (फ़ोटो- @jaynedoee0) महिला ने वीडियो में खोला राज (फ़ोटो- @jaynedoee0)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST
  • युवती ने टिकटॉक पर वीडियो बनाकर बताई कहानी
  • बॉयफ्रेंड से दिलवाती रही अपने मकान का रेंट

एक युवती ने TikTok पर अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) को लेकर ऐसा खुलासा किया कि देखते ही देखते उसका वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया. महिला के वीडियो को 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. यूजर्स उसके वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई उसे 'होशियार' बता रहा है तो किसी ने उसपर बॉयफ्रेंड का 'उपयोग' करने का आरोप लगाया. तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.. 

Advertisement

दरअसल, TikTok के @jaynedoee0 अकाउंट पर एक युवती ने वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड को लेकर खुलासा किया कि वह दोनों पिछले एक साल से साथ में एक ही मकान में रह रहे हैं. युवती ने बताया कि मकान का किराया और दूसरे तरह के सभी बिल का भुगतान उसका बॉयफ्रेंड ही करता है. 

लेकिन इसके बाद युवती ने जो बताया वो सुनकर लोग हैरान रह गए. दरअसल, वीडियो में उसने कहा कि जिस मकान में वह और उसका बॉयफ्रेंड रह रहा है, उसकी मालकिन वो ही है. यानी कि मकान मालिक खुद युवती है. 

एक साल से बिल और किराया भर रहा बॉयफ्रेंड

मकान मालिक होते हुए युवती साल भर से अपने बॉयफ्रेंड से किराया और दूसरे बिल ले रही है. उसने बताया कि इस बात से बेखबर कि मकान उसकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) का है, बॉयफ्रेंड (Boyfriend) हर महीने किराया देता आया है. युवती ने कहा कि 'उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ एक साल से रह रहा है और 'किराया चुकाता है' और साथ ही 'सभी बड़े बिल' भी.'

Advertisement

युवती ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि वह नहीं जानता है कि मैं मकान मालिक हूं, उसका किराया सीधे मेरे पास आ रहा है. "क्या आपको लगता है कि जब उसे पता चलेगा तो वह पागल हो जाएगा?" महिला के टिक टॉक वीडियो पर हजारों लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने उस पर अपने प्रेमी का 'इस्तेमाल' करने का आरोप लगाया तो किसी ने कहा कि वह प्रेमी 'झूठ' बोलकर 'धोखा' दे रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement