ये क्या आदमी है यार... मॉल में शख्स को कच्चा मांस खाते देख हैरान रह गए लोग

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीब सा वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक शख्स शॉपिंग मॉल में एस्किलेटर पर खड़ा एक शख्स मुर्गे का कच्चा मांस खा रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे है कि ये आदमी पागल है क्या जो कच्चा ही मांस खाए जा रहा है. ये बीमार हो जाएगा.

Advertisement
कच्चा मांस खाते शख्स का वीडियो वायरल कच्चा मांस खाते शख्स का वीडियो वायरल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

जानवरों का मांस पकाकर खाना आम बात है, लेकिन क्या कोई कच्चा मांस खा सकता है? हाल में शॉपिंग मॉल में घूमते एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के Adelaide के इस वीडियो में शख्स मॉल के एस्केलेटर पर खड़ा है और मुर्गे का कच्चा मांस हाथ में लिए खाता हुआ नजर आ रहा है.

ये वीडियो सामने आते ही इसे देखने वाले हैरान रह गए. सोशल मीडिया यूजर इसपर तेजी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे फूड प्वाइजनिंग हो जाएगी. वहीं एक अन्य ने लिखा- ये इंसान है या राक्षस? एक ने लिखा- पता कीजिए ये व्यक्ति जिंदा भी है या नहीं. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- इसे ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए बीमार होना है शायद इसलिए ये ऐसी हरकत कर रहा है.

Advertisement

शख्स की वीडियो सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया फूड अथोरिटी तक ने उसे चेताया है कि ये ठीक नहीं है. कच्चे मांस में सालमोनेला, लिस्टेरिया, कैंपीलोबेक्टर और ई कोलाई जैसे फूड प्वाइजनिंग बैक्टेरिया होते हैं. अथोरिटी ने कहा कि मांस पूरी तरह पकाया हुआ ही होना चाहिए तब तक जब तक उसमें गुलाबी रंग पूरी तरह से खत्म न हो जाए. 

कच्ची मछली खाती लड़की

बता दें कि कच्चा मांस खाने के ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. इसी साल जनवरी में 18 साल की एक लड़की अपने खानपान की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आई थी. उसे कच्ची मछलियां खाना पसंद है. वह बाजार से मछली खरीदती है और फिर उन्हें कच्चा ही खा जाती है.

उसने अपनी इस आदत के बारे में टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर बताया तो लोग हैरान रह गए. 'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की का नाम एजी वॉलर है और वह ब्रिटेन के यॉर्कशायर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि वो सुपरमार्केट से मछली खरीदने के बाद उसे कच्चा ही खाना पसंद करती हैं. वॉलर ने ये भी कहा कि वो जानती हैं, ऐसा करना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है, मगर वो फिर भी ऐसा करती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement