क्या एलियन स्पेसक्राफ्ट से टकराया था अमेरिकी फाइटर जेट? इस रिपोर्ट में मिले ऐसे संकेत

अमेरिका में कई बार UFO देखे जाने की बात कही गई है. वहीं अब एक एफ-16 फाइटर जेट की यूएफओ से टक्कर की बात सामने आई है. ये संकेत हाल में आई एक नई रिपोर्ट में मिले हैं.

Advertisement
क्या अमेरिकी फाइटर जेट से टकराया था यूएफओ (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर) क्या अमेरिकी फाइटर जेट से टकराया था यूएफओ (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

अमेरिका के एरिजोना वायुसेना प्रशिक्षण रेंज के निकट एक यूएफओ (अनआईडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑबजेक्ट) यानी एलियन स्पेसक्राफ्ट ने एक अमेरिकी सैन्य जेट पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था. ऐसे संकेत हाल में सामने आई एक रिपोर्ट में मिले हैं. नई रिपोर्टों से पता चला है कि एक यूएफओ ने एरिजोना के ऊपर एक अमेरिकी लड़ाकू विमान को टक्कर मार दी , जिससे पायलट की सुरक्षा करने वाला कैनोपी टूट गया और 63 मिलियन डॉलर के विमान को नीचे उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Advertisement

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के अनुसार  एफ-16 वाइपर फाइटर जेट को 19 जनवरी 2023 को  एक 'नारंगी-सफेद यूएएस' ने टक्कर मार दी थी. यूएएस का मतलब होता है -  मानवरहित हवाई प्रणाली, जिसे ड्रोन के रूप में जाना जाता है. दस्तावेजों में कहा गया है कि इस टक्कर के एक दिन के भीतर ही वायुसेना के बैरी गोल्डवाटर रेंज के ऊपर तीन और अज्ञात विमान देखे गए, जहां लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त हुआ था. 

एरिजोना एयरबेस पर UFO देखे जाने के होते रहे हैं दावे
बैरी गोल्डवाटर रेंज एरिजोना-मैक्सिको सीमा पर एक बड़ा  रेगिस्तान है, जहां सेना हवा से हवा और हवा से जमीन पर युद्ध का अभ्यास करती है. एफ-16 की टक्कर के बारे में एफएए (FAA) की रिपोर्ट से पता चला कि लड़ाकू विमान एरिजोना के निकट प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहा था, जब विमान कैनोपी के पिछले हिस्से से एक उड़ती हुई कोई चीज टकराई.

Advertisement

फाइटर जेट एफ-16 हुआ था क्षतिग्रस्त
हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वायुसेना ने यह नहीं बताया कि विमान को कितना नुकसान हुआ है, लेकिन विमान को मरम्मत के लिए रोक दिया गया.ये नये विवरण ऐसे समय में सामने आये हैं जब रक्षा विभाग के  ऑल-डोमेन एनोमली रिजोल्यूशन ऑफिस (AARO) की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट से पता चला है कि हाल के वर्षों में यूएफओ के संबंध में सैकड़ों रिपोर्टें दर्ज गई हैं और एरिजोना देश का नया यूएफओ हॉटस्पॉट बन रहा है.

एएआरओ (AARO)एक केंद्रीकृत विभाग के रूप में कार्य करता है जो अज्ञात हवाई घटना (यूएपी) से संबंधित सभी चीजों और रिपोर्टों पर नजर रखता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा या हवाई सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं. एफ-16 की टक्कर उन 22 घटनाओं में से एक है, जिसमें वायुसेना के लड़ाकू पायलटों ने अक्टूबर 2022 और जून 2023 के बीच अजीब वस्तुओं को देखा या उनसे टकराए.

एफ-16 से यूएफओ टकराने के अलावा कई मामलों की हुई है रिपोर्ट
 अधिकांश मुठभेड़ें ल्यूक एयर फोर्स बेस के 100 मील के भीतर हुईं, जहां से बैरी गोल्डवाटर रेंज का उपयोग करने वाले कई एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ान भरते हैं. हालांकि, एफएए ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि टक्कर में कोई बाह्य ग्रह का स्पेसक्राफ्ट शामिल था, फिर भी यह हाल ही में हुई कई UFO घटनाओं में से एक है, जिसने एरिजोना के ऊपर अमेरिकी हवाई क्षेत्र को प्रभावित किया है.वास्तव में, इनमें से कुछ विचित्र दृश्यों में मैक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर वायु सेना के प्रशिक्षण ठिकानों पर उड़ते हुए आठ रहस्यमय वस्तुओं का झुंड शामिल था. 2016 और 2020 के बीच, सैन्य पायलटों ने राज्य के ऊपर आठ बार अज्ञात ड्रोन जैसी वस्तुओं को देखने की सूचना दी.

Advertisement

दुनियाभर में एक साल में अज्ञात हवाई घटनाओं के 757 मामले हुए दर्ज
एफएए का यह नया डिटेल ऐसे समय में आया है, जब एक अन्य सरकारी रिपोर्ट में बताया गया है कि मई 2023 और जून 2024 के बीच ही दुनिया भर में अज्ञात हवाई घटनाओं (यूएपी) के 757 मामले देखे गए - और इनमें से केवल 49 मामलों का ही समाधान किया जा सका है.जब F-16 टक्कर जैसी घटनाएं होती हैं, तो पायलट रिपोर्ट दर्ज करता है, जिसकी जांच FAA रडार और अन्य डेटा का उपयोग करके करता है. अगर घटना में कोई UFO शामिल है, तो इसे आगे की जांच के लिए AARO को भेजा जाता है. 

प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से आती हैं UFO देखे जाने की रिपोर्ट 
दुनिया भर से प्राप्त इन 757 नई यूएपी रिपोर्टों में से कम से कम 410 अमेरिका से प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश रिपोर्टें एफएए द्वारा 1 मई, 2023 और 1 जून, 2024 के बीच भेजी गईं. हालाँकि, इनमें से अधिकतर मुठभेड़ें प्रतिबंधित सैन्य हवाई क्षेत्र में हुईं, तथा AARO रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि वास्तव में ये घटनाएं कहां घटित हुईं.

पूर्व खुफिया सरकरारी अफसर ने भी की ऐसी रिपोर्टों की पुष्टि
गोपनीयता के बावजूद, यूएफओ मुखबिरों ने खुलासा किया है कि एरिजोना में कई घटनाएं हो रही हैं. इनमें लुइस एलिजोंडो भी शामिल हैं, जो एक पूर्व सरकारी खुफिया अधिकारी हैं, जिन्होंने पेंटागन छोड़ने से पहले इन मामलों की जांच की थी.डेली मेल के अनुसार एलिज़ोंडो ने खुलासा किया  कि बहुत से लोग एरिज़ोना से बहुत सी चीजों की रिपोर्टिंग कर रहे हैं, विशेष रूप से सीमा पर.

Advertisement

UFO जैसी चीज देखने का कई बार हुआ है दावा
बॉब थॉम्पसन, जिन्होंने अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) में 14 वर्ष बिताए हैं, ने हाल ही में एरिजोना के ऊपर देखे गए यूएफओ के पहले कभी न देखे गए वीडियो भी साझा किए हैं. उन्होंने ने न्यूज़नेशन को बताया कि मैंने दूर से गोलाकार आकृतियां देखी हैं. मैंने सिगार के आकार की कलाकृतियां देखी हैं, मैंने त्रिकोण देखे हैं.

आसमान में डरावने पोर्टल खुलते दिखने का दावा
थॉम्पसन ने कहा कि 100 से अधिक सीबीपी एजेंटों ने उनके सामने स्वीकार किया है कि उन्होंने अमेरिकी सीमा पर अजीब और अज्ञात वस्तुएं उड़ती देखी हैं. इन दृश्यों में अमेरिकी सीमा एजेंटों द्वारा आकाश में खुलते हुए डरावने 'पोर्टल' देखना भी शामिल था. 

कई घटनाओं के वीडियो में हैं मौजूद
थॉम्पसन ने बताया कि मुझे बताया गया कि उन्होंने आकाश में एक द्वार खुलते देखा था और कैमरे में इसकी तस्वीरें भी थीं, जिन्हें मैं देख पाया. हालांकि,  AARO को भेजी गई इन विचित्र घटनाओं की सैकड़ों रिपोर्टें अभी भी खुली जांच के रूप में चिह्नित हैं, फिर भी सरकार में कई लोग इसके लिए एलियंस को नहीं, बल्कि मैक्सिको को दोषी ठहरा रहे हैं.

अनजान ऑबजेक्ट हो सकते हैं ड्रग माफियाओं के ड्रोन 
विशेष रूप से, यह धारणा बढ़ती जा रही है कि अज्ञात ड्रोनों के देखे जाने की घटनाओं में वृद्धि का कारण ड्रग माफियाओं द्वारा अमेरिका में उच्च तकनीक वाले जासूसी मिशन शुरू करना है. न्यूजनेशन के सीमा रिपोर्टर अली ब्रैडली ने बताया कि हम ड्रोनों को सीमा पर निगरानी रखने के लिए इस्तेमाल होते देख रहे हैं.

Advertisement

ड्रोन का पता लगाना हो रहा मुश्किल
अमेरिकी सरकार का मानना ​​था कि ड्रोन चीन द्वारा छोड़े गए थे, लेकिन इन नए ड्रोनों का पता लगाना कठिन है और ये आकार में भी बड़े हैं, इसलिए वे संभवतः सीमा पार नशीली दवाओं के बड़े पैकेट ले जा सकते हैं.

ट्रम्प प्रशासन के सीमा मामलों के विशेषज्ञ टॉम होमन ने कहा कि इनमें से कई दृश्य संभवतः एरिजोना स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर जासूसी करने वाले उच्च तकनीक वाले ड्रोन के हैं. ब्रैडली ने कहा कि कार्टेलों का एक प्रमुख लक्ष्य अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों में घुसपैठ करना है, ताकि वे अवैध आव्रजन और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने वाले गश्ती दल से एक कदम आगे रह सकें.

रिपोर्ट में UFO समझे जाने वाले चीजें ड्रोन, सैटेलाइट, गुब्बारे और पक्षी थे
एएआरओ द्वारा बंद की गई 49 जांचों में पाया गया कि ये यूएफओ विमान, गुब्बारे, पक्षी, ड्रोन और उपग्रह थे, जिन्हें गलती से एलियन विमान समझ लिया गया था. एएआरओ ने सिफारिश की है कि अन्य 243 मामलों को भी उन्हीं कारणों से बंद कर दिया जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement