हवा में उड़ती फ्लाइट में ये क्या हुआ, देखते ही देखते आ गई बाढ़, हर तरफ हुआ पानी ही पानी

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में यात्रियों के सामने उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब विमान के फर्श पर पानी भर गया.

Advertisement
विमान के अंदर बहने लगा पानी (फोटो - AI जेनरेटेड) विमान के अंदर बहने लगा पानी (फोटो - AI जेनरेटेड)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

डलास से मिनियापोलिस जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की एक उड़ान में अनोखी घटना घटी जब विमान के अंदर पानी भर गया. यह घटना तब हुई जब विमान के पिछले हिस्से के वॉशरूम से पानी बहने लगा. देखते-देखते पूरे फर्श पर पानी भर गया. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार यात्री हिलेरी स्टीवर्ट ब्लाजेविक ने इस घटना का वीडियो बनाया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा था कि पानी पीछे से विमान के गलियारे में बहते हुए आगे की ओर बढ़ रहा था. ब्लाजेविक ने बताया कि एक महिला ने वॉशरूम का इस्तेमाल करने के बाद फ्लाइट स्टाफ को लीक के बारे में सूचित किया. एक फ्लाइट अटेंडेंट ने पानी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही.

Advertisement

बहता पानी देख घबरा गए यात्री
ब्लाजेविक ने कहा कि यह पूरी तरह अविश्वसनीय था और थोड़ी घबराहट भी थी जब महसूस हुआ कि वे पानी बंद नहीं कर सकते. यात्रियों को अपने सामान और पैर फर्श से उठाने पड़े ताकि वे गंदे पानी से बच सकें.

इस वीडियो को ब्लाज़ेविक ने स्टोरीफुल को भेजा और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. टिकटॉक पर इसे 72 लाख से अधिक बार देखा गया और 61,000 से अधिक लाइक्स मिले. वीडियो में 'माय हार्ट विल गो ऑन' गाने का इस्तेमाल किया गया था और इसे टाइटैनिक मूवी से जोड़ा गया.

सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन
वीडियो के कमेंट्स सेक्शन में 1,700 से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने डर व्यक्त किया तो किसी ने मजाक बनाया. एक ने मजाक में कहा कि कल्पना करो, प्लेन के अंदर हवा में डूबना कैसा लगेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement