हवाई जहाज के सफर के दौरान कान दर्द से राहत दिलाने वाली अनोखी ट्रिक 'हॉट कप' मेथड इन दिनों वायरल हो रही है. एक महिला यात्री ने बताया कि कैसे एक एयर होस्टेस के इस हैक से उसे राहत मिली?
हवाई यात्रा के दौरान कानों का अचानक बंद हो जाना या पॉप होना एक आम समस्या है, लेकिन कभी-कभी यह बेहद दर्दनाक भी हो सकता है. हाल ही में, केंटकी की रहने वाली एक कंटेंट क्रिएटर शेल्बी हेइस्केल ने अपने अनुभव को साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक एयर होस्टेस की एक सरल ट्रिक ने उनके कान के दर्द को तुरंत ठीक कर दिया.
दर्दनाक अनुभव: 'कान फटने जैसा हुआ महसूस '
शेल्बी और उनका परिवार थैंक्सगिविंग मनाने के बाद कैलिफोर्निया से केंटकी लौट रहा था. उस दौरान शेल्बी को वायरल संक्रमण के कारण जुकाम था. उन्होंने बताया कि उतरने के समय उनके कान में अचानक दर्द शुरू हो गया और ऐसा महसूस हुआ जैसे उनका कान फट जाएगा. यह दर्द असहनीय था.
फ्लाइट अटेंडेंट ने सुझाया 'हॉट कप' मेथड
उन्होंने कई सामान्य उपाय जैसे च्युइंग गम चबाना, जम्हाई लेना और नाक पकड़कर फूंकना आजमाया, लेकिन कुछ भी कारगर नहीं हुआ. फ्लाइट के दौरान एक एयर होस्टेस ने उनकी तकलीफ देखकर पूछा कि क्या समस्या है. तब शेल्बी के बॉयफ्रेंड ने स्थिति बताई तो अटेंडेंट ने 'हॉट कप' ट्रिक आजमाने का सुझाव दिया.
कान के दर्द से तुरंत मिली राहत
अटेंडेंट एक डिस्पोजेबल कॉफी कप में गर्म और गीला कपड़ा रखकर लाईं और शेल्बी से इसे अपने कान पर रखने को कहा. जैसे ही शेल्बी ने इसे कान पर रखा, उन्हें तुरंत राहत मिली. हालांकि, इस उपाय से अस्थायी सुनने की समस्या पूरी तरह ठीक नहीं हुई, लेकिन दर्द और दबाव से राहत मिल गई.
'हॉट कप' मेथड क्यों काम करता है?
न्यूयॉर्क स्थित एलर्जिस्ट डॉ. पूर्वी परिख के अनुसार, उड़ान के दौरान ऊंचाई बदलने पर बाहरी और आंतरिक दबाव में असंतुलन होता है, जिससे यूस्टेशियन ट्यूब (Eustachian Tube) बंद हो जाती है. यह दबाव दर्द का कारण बनता है. हॉट कप से निकलने वाली भाप यूस्टेशियन ट्यूब को खोलने में मदद करती है, जिससे दबाव और दर्द कम हो जाता है. डॉ. परिख ने बताया कि भाप लेने का यह तरीका एक प्राकृतिक डीकंजेस्टेंट (नाक खोलने का उपाय) के रूप में काम करता है.
दूसरी उड़ान में भी आजमाया उपाय
शेल्बी ने अगली उड़ान में भी यह ट्रिक आजमाई. इस बार फ्लाइट अटेंडेंट ने गर्म तौलिये की जगह गर्म नैपकिन का इस्तेमाल किया, लेकिन शेल्बी को फिर भी राहत मिली. शेल्बी ने अपना अनुभव बताते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इस पर यूजर्स के तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं.
कई यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रियाएं
कई लोगों ने इसे नई जानकारी बताते हुए अपने सुझाव भी साझा किए. कुछ ने उड़ान से 24 घंटे पहले डीकंजेस्टेंट या सुदाफेड लेने और फ्लोनास जैसे स्प्रे इस्तेमाल करने की सलाह दी. वहीं कई फ्लाइट अटेंडेंट्स ने इसे बच्चों और शिशुओं के लिए भी उपयोगी बताया. उन्होंने कहा कि एक-एक कप दोनों कानों पर रखने से छोटे बच्चों को राहत मिल सकती है.
इस तरह फ्लाइट के दौरान कान के दर्द से जूझ रहे यात्रियों के लिए 'हॉट कप' मेथड राहत का एक आसान और प्रभावी उपाय साबित हो सकता है. शेल्बी ने इसे साझा करके लाखों लोगों को जागरूक किया है.
aajtak.in