135 साल से घर में दफन थी ये चीज, मरम्‍मत के दौरान मालकिन को पता चला 'राज'

घर की मरम्‍मत के दौरान एक महिला को 135 साल पुरानी बोतल मिली. व्हिस्‍की की इस बोतल में 1887 का एक लेटर भी मिला. इसे देख महिला का परिवार रोमांचित हो गया. लेटर विक्‍टोरिया के दौर का बताया गया है. महिला ने इस बोतल और लेटर के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी शेयर किया है.

Advertisement
बोतल और उसके अंदर मिला लेटर (Credit: Eilidh Stimpson/Facebook ) बोतल और उसके अंदर मिला लेटर (Credit: Eilidh Stimpson/Facebook )

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

एक महिला को घर के फर्श के नीचे से 135 साल पुरानी व्हिस्‍की की बोतल मिली. इस बोतल में एक रहस्‍मयी मैसेज लिखा हुआ था. इसे पढ़कर महिला और उनके बच्‍चे रोमांचित हो गए. महिला घर में कुछ काम करवा रही थीं, तभी यह बोतल उसे मिली थी. 

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम एलिध स्टिम्‍पसन (Eilidh Stimpson) है और वह पेशे से जनरल फिजीशियन हैं. उन्हें  इसी सप्‍ताह घर की मरम्‍मत के दौरान क्‍वीन विक्‍टोरिया के दौर की यह ऐतिहासिक चीज मिली तो वह हैरान रह गईं. 

Advertisement

प्‍लंबर पीटर एलन ने इस व्हिस्‍की की बोतल को बेहद सावधानी से जमीन के अंदर से निकाला. उन्‍होंने देखा कि बोतल के अंदर एक लेटर भी है. जिस पर 6 अक्‍टूबर 1887 की तारीख दर्ज है. यह बोतल घर में कई दशकों तक दबी रही.

एलिध स्टिम्‍पसन अपने परिवार के साथ (Credit: Facebook)

लेटर में लिखा था- जेम्स रिची और जॉन ग्रीव ने इस फर्श को बनाया था पर उन्होंने इस व्हिस्की की बोतल से कभी शराब नहीं पी.

पीटर ने कहा कि इस बोतल का मिलना थोड़ा अजीबोगरीब रहा. फ्लोर पर वह जिस जगह छेद कर रहे थे, उसी जगह यह बोतल मिली. 

एलिथ ने इस बोतल को अपने 8 और 10 साल के बच्‍चों के आने के बाद खोला. एलिध ने कहा कि उनके बच्‍चे भी इस बोतल को देखकर बहुत उत्‍साहित हुए. उनका एक बच्‍चा तो स्‍कूल में विक्‍टोरिया के दौर के बारे में पढ़ाई भी कर रहा है. 

Advertisement

एलिध ने कहा बोतल से कागज निकालते हुए यह थोड़ा फट बहुत फट गया. हम नहीं चाहते थे कि कागज को और ज्‍यादा नुकसान हो, इसी वजह से हमने बोतल तोड़ दी. 

एलिध ने यह खबर सोशल मीडिया पर भी शेयर की. एलिध ने बताया कि वह खुद भी प्‍लान कर रही हैं कि ठीक इसी अंदाज में एक कागज में कुछ लिखकर बोतल को जमीन के अंदर रख दें, ताकि उनकी आने वाली पीढ़ियां इसी तरह उनका मैसेज सालों बाद पढ़ें.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement