Mukesh Bhatt की Voot Select पर पहली वेब सीरिज में टीजर हुआ रिलीज, साउथ की मशूहर एक्ट्रैस अमाला पॉल इस Web Series से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है. ये प्रेम कहानी नजर आ रही है, इस उनके साथ 83 फिल्म से मशहूर Tahir raj Bhasin और एक्ट्रेस अर्मिता पूरी भी नजर आ रहे हैं.