टीवी एक्टर शहीर शेख और शिवांगी जोशी एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए हैं. गाने के बोल "ओ दिलबर यारा" है. यूट्यूब पर रिलीज होते ही ये गाना टॉप ट्रेंडिंग में आ गया. इस गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है. "ओ दिलबर यारा" इमोशनल कर देने वाला गाना है. इसमें प्यार और धोखे की कहानी दिखाई गईं है. गाने को स्टेबिन बेन ने अपनी शानदार आवाज दी है. लिरिक्स मीर ने लिखा है. वहीं म्यूजिक हरिष ने कंपोज किया है. इस वीडियो को अभिषेक जैसवाल ने डायरेक्ट किया है.