Allu Arjun's film Pushpa Hindi Deleted Scene released: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा (Pushpa) सिल्वर स्क्रीन पर कोरोना के बीच भी बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है। फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि ये फिल्म कुछ विवादों में भी रही और मेकर्स को फिल्म की रिलीज के बाद इसके कुछ सीन्स हटाने पड़े थे. अब नए साल के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है. फिल्म निर्देशक ने इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसे फिल्म से डिलीट कर दिया गया था.