कलर्स का मोस्ट पॉपुलर शो नागिन 6 लौट रहा है. इस बार नागिन अपने लिए नहीं देश के लिए लड़ेगी. नागिन 6 का प्रोमो सामने आया है जिसमें 'राष्ट्रवादी' नागिन की झलक दिखी है. शो के कॉन्सेप्ट का मजाक उड़ रहा है क्योंकि मेकर्स ने नागिन को कोरोना वायरस से जोड़ा है. नागिन का ये प्रोमो देख लोगों ने इसे बालाजी का सबसे घटिया प्रोडक्शन करार दिया है. प्रोमो को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलिंग के बीच नागिन 6 कैसे टीआरपी में जगह बना पाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा.