Katrina Kaif- Akshay Kumar Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी हिट जोड़ियों में गिनी जाती है. दोनों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को तमाम हिट फिल्में दी हैं. कई साल पहले दोनों की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम 'De Dana Dan' था. इसके Gale Lag Ja गाने में कैटरीना और अक्षय ने झरने के पानी के नीचे डांस किया था. दोनों का यह वीडियो काफी हिट रहा है.