BLive Music, संजय कुकरेजा और रेमो डिसूजा ने हिंदी रोमांटिक गीत "वल्लाह वल्लाह" का टीज़र प्रस्तुत किया, जिसे ईशान खान ने गाया है और यह गाना सिद्धार्थ निगम और जन्नत ज़ुबैर पर फिल्माया गया है. वीडियो को निर्देशित राहुल शेट्टी ने किया है और वर्षा कुकरेजा और लिजेल रेमो डिसूजा द्वारा निर्मित है. देखिये आने वाले इस सांग का धमाकेदार टीज़र.