India s Best Dancer 2 का ग्रैंड फिनाले 9 जनवरी की शाम हुआ. इस शो को कोरियोग्राफर वर्तिका झा और उनकी पार्टनर सौम्या कांबले ने जीता. शो का फिनाले काफी जबरदस्त था. लेकिन उससे भी ज्यादा जबरदस्त था वर्तिका झा का परफॉरमेंस, जिसे देखकर शिल्पा शेट्टी समेत सभी जज, ऑडियंस और गेस्ट्स हक्का बक्का रह गए. वार्तिका झा ने चोली के पीछे और राम चाहे लीला गाने पर बेली डांस किया था. इस डांस ने सभी को रियलिटी शो के स्टेज पर आग लगा दी थी.