उत्तराखंड का चमोली जिला अभी हाल में ही हादसे से उबरा भी नहीं है कि एक और खतरा मंडरा रहा है. हालिया हादसे की वजह त्रिशूल पर्वत के पास भूस्खलन से ग्लेशियर टूटने और झील से तेज बहाव था जिसने ऋषिगंगा नदी में सैलाब ला दिया था. लेकिन अब ऋषिगंगा के ऊपरी भाग में बनी अस्थाई झील खतरने की नई वजह बन गई है. देखें वीडियो.