पिछले सात महीनों में दिल्ली-एनसीआर की धरती करीब 20 बार कांप उठी है. बार-बार आ रहे भूकंप के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. किसी को आशंका है कि छोटे-छोटे झटके बड़े भूकंप की आहट हैं तो किसी को खतरा टल जाने का संकेत दिख रहा है. कुदरत की ये पहेली हैरान कर रही है कि दिल्ली की धरती के नीचे आखिर ये कैसा हड़कंप मचा है? शुक्रवार रात को 10 बजकर 31 मिनट पर दिल्ली एक बार फिर कांप उठी. दिल्ली समेत पूरा एनसीआर और उत्तर भारत भूकंप के झटके से थर्रा गया. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में धरती से 74 किलोमीटर नीचे था लेकिन इसकी जद में उत्तर भारत के तमाम राज्य आ गए. हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी भूकंप की दहशत दिखी. देखें वीडियो.