एक 11 साल के बच्चे की कहानी. जिसकी उम्र तो 11 साल है. लेकिन उसने पासकर ली है बारहवीं की परीक्षा. ये कमाल किया है हैदराबाद के अगस्त्य ने अगस्त्य सबसे कम उम्र में बारहवीं की परीक्षा पास करने वाले बन गये हैं. ये तो वाकई कमाल है. 11 साल की उम्र में 12वीं पास.