ग्वालियर किले पर लगभग 135 राजाओं ने राज किया लेकिन सिंधिया राजघराने ने वो किया जो किसी भी राजशाही ने नहीं किया. प्रजा की भलाई के लिए राजशाही खजाने को इकट्ठा करके तहखाने में रखा लेकिन अंग्रजों और मुगलों के आक्रमणों से परेशान होकर उन्होंने खजाने को सीक्रेट कोडवर्ड में छुपा दिया.