दी लल्लनटॉप शो की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के वीडियो से. दिन की सुर्खियों में रहे निर्भया मामले की जिसमें दोषियों को 20 मार्च की सुबह दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी होने वाली है. दूसरी सुर्खी आई राज्यसभा से. आज सुबह 11 बजे पूर्व CJI रंजन गोगोई ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. अगली सुर्खी बनाई शेयर मार्केट ने, जहां आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 2.01% की गिरावट के साथ 28,288 अकों पर बंद हुआ. निफ्टी 2.42% की गिरावट के साथ 8,263 अकों पर बंद हुआ. आखिरी सुर्खी से कॉल ड्रॉप से परेशान लोगों को थोड़ा सुकून मिलेगा. केंद्रीय दूरसंचार विभाग में राज्यमंत्री संजय श्यामराव धोत्रे ने आज राज्यसभा को बताया कि कॉल ड्रॉप की शिकायतों के चलते टेलिकॉम कंपनियों पर 3 करोड़ 29 लाख का जुर्माना लगाया है. बड़ी खबर में आज सबसे पहले बात मध्य प्रदेश के सियासी संकट की. इसके साथ ही एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित किया. वो जो बोले, उसकी कुछ मुख्य बातें आपको दिखा देते हैं.