महाराष्ट्र में मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस सरकार के महज 80 घंटे के बाद गिर गई. जब देवेंद्र फडणवीस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे, तो मानो फ्लैशबैक में जा-जाकर FAQ's के जवाब दे रहे थे. क्या हुआ? क्यों हुआ? बात कहां बिगड़ी? जैसे सारे सवालों के जवाब दिए. शिवसेना पर आरोप लगाये. अजित पवार के समर्थन का सच बताया. 5 बड़ी बातें जो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से निकली वो ये रहीं.