शनि के सरल उपायों से नौकरी से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जा सकता है. नौकरी में उन्नति पाने के लिए शनिवार के दिन चींटियों को आटा डालें और मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. शनि का करियर कनेक्शन जानने के साथ ही जानिए अपना गुड लक.