शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा होता है, पौराणिक रूप से शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. मंगल काम और धार्मिक उत्सवों में शंख को बजाना शुभ होता है. घर में पूजा-वेदी में शंख की स्थापना की जाती है
किस्मत कनेक्शन में जानिए शंख का प्रयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. शंख का महत्व जानने के साथ ही राशि के अनुसार जानिए अपना गुडलक.