आज किस्मत कनेक्शन में हम बात करेंगे अलग-अलग राशियों पर शुक्र का प्रभाव की. शुक्र मुख्य रूप से हमारे जीवन के सुख से संबंध रखता है. वैभव, ऐश्वर्य, सम्पदा और ग्लैमर, शुक्र की कृपा से ही मिलते हैं. जीवन में प्रेम, करुणा और सौंदर्य शुक्र के कारण ही आता है. पुरुषों के जीवन में स्त्री सुख भी शुक्र के कारण मिलता है. कोई भी वैवाहिक जीवन शुक्र की कृपा से ही चलता है. जानेंगे 2 मई का पंचांग. बात आपकी राशियों की करेंगे और आपके सवाल का जवाब भी देंगे, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में जानेंगे आज का गुडलक.
In this episode of Chaal Chakra, know about Shukra Grah(Venus planet) effect in your horoscope. Shukra Grah governs Taurus and Libra. It is also called the planet of glamour, knowledge and wisdom. Also, know what stars have in store for you for May 2 and good luck tips.