शनि देव ग्रहों में न्यायकर्ता माने जाते हैं. हर व्यक्ति के द्वारा किये जाने वाले कार्य और उसके फल के पीछे शनि ही हैं. व्यक्ति की आजीविका, रोग और संघर्ष शनि के द्वारा ही निर्धारित होते हैं. शनि को प्रसन्न करके व्यक्ति जीवन के कष्टों को कम कर सकता है. साथ ही करियर और धन के मामले में सफलता पा सकता है. शनि देव की पूजा अगर समझकर और सावधानी के साथ की जाय तो तुरंत फलदायी होती है. इस पर देखें चाल चक्र.
Astrologer Shailendra Pandey will tell you the astrological predictions for all the zodiac signs for May 22. Also, Know the effects of Shani dev in life. Watch Chaal Chakra for more details.