ओपल रत्न शुक्र का कारक है. रविवार को रवि योग और शुक्र का भरणी नक्षत्र है, ओपल खरीदने से फायदा होगा. इस साल शुक्र मीन राशि में 5 महीने तक उच्च का होगा. ऐसे में ओपल पहनने से फायदा होगा. मूंगा, पुखराज और लहसुनिया के साथ ओपल कभी न पहनें. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए ओपल रत्न से जुड़ी खास बातें और साथ ही जानिए 8 जनवरी का राशिफल.