दुखों से निजात पाने के लिए हनुमान जी को मंगलवार को गुड़ और चने चढ़ाएं. गेंहू के आटे और गुड़ से बने हुए पकवान का भोग लगाएं और हनुमान जी का मंत्र जपें. मंगलवार को जटावाला नारियल लेकर हनुमान मंदिर जाएं और नारियल को सिर से 7 बार वारें और हनुमानजी के सामने वीर हनुमान बोलकर नारियल फोड़ दें. जानिए वीर हनुमान कैसे दुखों को दूर करेंगे. साथ ही जानिए अपना राशिफल.