23 जुलाई को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी. माना जाता है कि चार महीने के लिए विष्णु जी पालात लोक चले जाते हैं. इस दौरान शुभ काम बंद हो जाते हैं, 19 नवंबर को देव उठावनी के बाद शुभ काम फिर से शुरू होंगे. जानिए देवशयनी एकादशी का महत्व और साथ ही जानिए अपना गुडलक.