लग्जरी कार और दमदार बाइक बनाने वाली कंपनी BMW ने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकल BMW एक्टिव हाईब्रिड ई-बाइक को पेश किया है. इस साइकल में पैडल के साथ इलेक्ट्रिक पावर दिया गया है, जिससे राइडर को ज्यादा ताकत का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता. कंपनी ने इस साइकल में 504 वाट हाई-परफॉर्मेंस बैटरी लगाई है. ये एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक साइकल को पावर देती है. ये बैटरी 250 वॉट पावर जनरेट करती है, इसके अलावा साइकल में नया डिस्प्ले लगाया गया है जो राइडर को इको और टर्बो मोट सिलैक्ट करने का ऑप्शन देता है. बाकी खूबियां यहां इस वीडियो से जानें.