गूगल के अगले एंड्रॉयड वर्जन का नाम सामने आ चुका है. अगले एंड्रॉयड का नाम Android 9 Pie है. गूगल ने इसे पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर दिया है. फिलहाल ये मोबाइल OS डिजिटल वेल बीइंग नाम के फीचर की वजह से चर्चा में है. नए OS में दिए हए फीचर्स की बात करें तो अडाप्टिव बैटरी फीचर बैटरी का बेहतर प्रबंध करेगा. अडाप्टिव ब्राइटनेस: ये मशीन लर्निंग का उपयोग कर यूजर्स को स्क्रीन सेटिंग में मदद करेगा.