TIPS: स्पैम कॉल्स से पाएं छुटकारा, ऐसे करें उन्हें ब्लॉक

अगर आप स्पैम कॉल्स या टेलीमार्केटर्स और बॉट्स के कॉल्स से परेशान हैं तो ऐसी कॉल्स से छुटकारा पाने का तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • यूजर्स को डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस दी जानी जरूरी है
  • किसी भी नेटवर्क के साथ एक्टिव सिम कार्ड होना जरूरी है

अगर आप स्पैम कॉल्स या टेलीमार्केटर्स और बॉट्स के कॉल्स से परेशान हैं तो ऐसी कॉल्स से छुटकारा पाने का तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं. ये स्पैम कॉल्स आमतौर पर कई कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट्स सेल करने के लिए किए जाते हैं. ऐसे नंबर्स को ब्लॉक का एक आसान तरीका ये है कि इन्हें सीधे स्मार्टफोन्स में मिलने वाले फीचर की मदद से ब्लॉक किया जाए. लेकिन सिर्फ ऐसा करना पर्याप्त नहीं है.

Advertisement

TRAI की हालिया गाइडलाइन्स के मुताबिक यूजर्स को डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस दी जानी जरूरी है. ताकी यूजर्स ये तय कर सकें कि उन्हें ऐसे कॉल्स रिसीव करने हैं या नहीं. लेकिन अगर आप उनमें से हैं जो ऐसे कॉल्स से परेशान हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो फॉलो करें ये स्टेप्स:

जरूरी चीजें:

- किसी भी नेटवर्क के साथ एक्टिव सिम कार्ड.

- SMS सर्विस.

ये भी पढ़ें: 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन के साथ वापसी कर रहा है BlackBerry, QWERTY कीपैड भी मिलेगा

अपने फोन नंबर पर DND सर्विस ऐक्टिवेट करने के ये हैं स्टेप्स:

1. SMS के जरिए

- अपने फोन में मैसेजिंग ऐप में जाएं.

- एक मैसेज क्रिएट करें और START 0 टाइप करें.

- इसे 1909 पर भेज दें.

2. कॉल के जरिए

- अपने फोन के डायलर पर जाएं

Advertisement

- 1909 डायल करें और DND सर्विस ऐक्टिवेट करने के लिए बताए जा रहे इंस्ट्रक्शन फॉलो करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement