इस गर्मी खूब यूज करें AC, फिर भी कम आएगा बिजली बिल, बस इन 5 बातों का रखना होगा ख्याल

Air Conditioners या AC लगातार चलाने के बाद भी आपका बिजली बिल काफी कम आएगा. इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
AC AC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • अगर लगा है Window AC तो लीकेज पर दें ध्यान
  • AC के ऑटोमैटिकली टाइमर को भी करें सेट

भारत के कई राज्यों में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है. इस वजह से AC की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. AC से कमरे को ठंडा रखा जा सकता है लेकिन, इससे बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है. लेकिन, कुछ टिप्स को फॉलो करके आप बिजली बिल को कम रख सकते हैं. 

समय-समय पर सर्विसिंग

AC की सर्विसिंग समय-समय पर होती रहनी चाहिए. साल में सीजन से शुरू होने से पहले इसकी सर्विसिंग जरूर करवा लें. हालांकि, आप इसे साल में दो बार सर्विसिंग करवा सकते हैं. सर्विस होने पर AC के क्वॉइल को क्लीन किया जाता है. इसके अलावा वॉल्टेज कनेक्शन और कूलेंट लेवल्स को भी चेक करके फिक्स किया जाता है. 

Advertisement

लीकेज पर दें ध्यान

लीकेज की दिक्कत ज्यादातर Window AC के साथ आती है. Window AC और विंडो फ्रेम के बीच कुछ गैप्स होने से कूलिंग की एफिशिएंसी पर असर पड़ता है. यूजर्स इन सील्स को mSeal जैसे मल्टीपरपस सीलेंट से बंद कर सकते हैं. 
टाइमर सेट करें

ऑटोमैटिक टाइमर सेट करें

कई बार लोग बिजली बिल बचाने के लिए बार-बार AC को ऑन-ऑफ करते रहते हैं. इसके लिए आप टाइमर सेट कर सकते हैं. इससे एसी अपने समय पर खुद बंद हो जाएगा. 

कट-ऑफ टेम्परेचर पर चलाएं एसी

Air Conditioner को कट-ऑफ टेम्परेचर पर रखने का मतलब ऐसा टेम्परेचर सेट करना है जिससे रूम के उस टेम्परेचर पर पहुंचते ही AC अपने आप बंद हो जाए. इसको ऐसे समझें अगर आफने रूम का टेम्परेचर 24 डिग्री कर दिया है तो ये उस टेम्परेचर पर पहुंचते ही अपने आप बंद हो जाएगा. लेकिन उससे ज्यादा टेम्परेचर बढ़ते ही कंप्रेसर ऑटोमैटिकली ऑन हो जाएगा. 

Advertisement

एयर फिल्टर को लगातार साफ करते रहें

AC में दिए गए एयर फिल्टर HVAC सिस्टम से डस्ट को हटाते रहते हैं, इससे ये स्मूद चलता है. चूंकी एयर फिल्टर डस्ट को ब्लॉक करता रहता है इस वजह से ये काफी ज्यादा गंदा हो जाता है. इसके लिए इसे साफ करता रहना जरूरी है. इससे डस्ट हटाकर आप रनिंग वॉटर से इसे साफ कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement