पावर कट से परेशान? नया इन्वर्टर खरीदने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल वरना पैसे हो जाएंगे बर्बाद

क्या आप भी Power Cut से परेशान होकर नया Inverter लेने जा रहे हैं? अगर हां, तो आपको नया Inverter लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Advertisement
Photo Credit: Amazon Photo Credit: Amazon

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • इन्वर्टर की पावर रेटिंग पर दें ध्यान
  • इन्वर्टर के साइज के अनुसार खरीदें बैटरी

अभी देश के कई राज्यों से पावर कट की खबरें आ रही हैं. गर्मी में पावर कट होने पर दिक्कतें काफी बढ़ जाती हैं. लोग कूलर और पंखे पर निर्भर रहते हैं. लेकिन, इन सभी को काम करने के लिए पावर सप्लाई की जरूरत होती है. ऐसे केस में आप अपने घर के लिए इन्वर्टर और बैटरी खरीद सकते हैं और पावर कट से निपट सकते हैं.

Advertisement

जेनरेटर की तरह इन्वर्टर शोर नहीं करता है और इसे चलाने के लिए आपको पेट्रोल या डीजल की जरूरत नहीं होगी. आप अपने घर की जरूरत के हिसाब से अपने लिए बैटरी खरीद सकते हैं. जिसे आप इन्वर्टर के साथ अटैच करके घर में लाइट कटने के बाद भी पावर सप्लाई जारी रख सकते हैं. 

अगर आप पहली बार इन्वर्टर खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए. इससे आप अपने के लिए बेस्ट इन्वर्टर खरीद सकते हैं. आप इन्वर्टर से घर के जरूरी इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंसेज जैसे लाइट, फैन को ऑन रख सकते हैं.

पावर की जरूरत पर दें ध्यान 

सबसे पहले आपको इन्वर्टर की पावर रेटिंग का ध्यान रखना होगा. इसे Volt Ampere (VA) से डिनोट किया जाता है. एक एवरेज घर में पावर कट के बाद 2 फैन्स और 2 लाइट्स की जरूरत होती है. अगर आपका केस भी ऐसा ही है तो आपको 250VA इन्वर्टर की जरूरत होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Instagram में जल्द आ सकता है TikTok का ये फीचर, जानिए क्या होगा बदलाव

लेकिन, अगर आपकी जरूरत इससे ज्यादा है तो आपको ज्यादा बड़े साइज के इन्वर्टर की जरूरत होगी. यानी आप कूलर और टीवी को भी पावर कट के बाद यूज करना चाहते हैं तो आप ज्यादा पावर वाले इन्वर्टर को खरीद सकते हैं. 

आपको इन्वर्टर के साथ एक बैटरी की भी जरूरत होगी. इसका साइज सही होना काफी जरूरी है क्योंकि पावर सप्लाई बैटरी के जरिए ही होता है. अगर आपका इन्वर्टर साइज बड़ा है और आपकी जरूरत भी ज्यादा है तो आपको बड़ी साइज वाली बैटरी की जरूरत होगी. 

इसे खरीद लेने के बाद भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. इन्वर्टर का यूज लाइट जाने के बाद कुछ घंटों के लिए किया जा सकता है. इसे मेन पावर सप्लाई तौर पर यूज ना करें. कुछ घंटे के बाद इसे लगातार चार्ज करते रहे ताकि ये पूरी तरह से ड्रेन आउट ना हो. इन्वर्टर पर बड़े अप्लायंसेज को यूज ना करें. इसके अलावा बैटरी की हेल्थ पर भी नजर रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement