Clone App: एक स्मार्टफोन में चलेगा दो-दो अकाउंट, आप भी सीख लीजिए ये आसान तरीका

Clone App: Xiaomi, Samsung, Vivo, Oppo और दूसरे फोन्स पर इनबिल्ट फीचर की मदद से ऐप को क्लोन किया जा सकता है. इसका प्रोसेस काफी आसान है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

सुधांशु शुभम

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • काफी आसान ऐप क्लोनिंग का प्रोसेस
  • फोन में दिया जाता है इनबिल्ट ऐप क्लोन का ऑप्शन

ज्यादातर Android Smartphones डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं. इस वजह से यूजर्स भी सिंगल फोन में दो WhatsApp या दूसरे ऐप का अकाउंट चलाना चाहते हैं. ज्यादातर स्मार्टफोन में इसके लिए इनबिल्ट फीचर दिया जाता है. 

इससे आप Xiaomi, Samsung, Vivo, Oppo, Huawei और Honor जैसे स्मार्टफोन्स पर ऐप को क्लोन कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन का Dual Apps या Dual Mode फीचर यूज करना होगा. ये नाम ब्रांड के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. 

Advertisement

आपको फोन पर ऐप क्लोन करने का पूरा तरीका यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. फोन की सेटिंग में जाने के बाद आपको डुअल या क्लोन ऐप का ऑप्शन ओपन करना होगा. 

ये भी पढ़ें:- Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन स्मार्टफोन्स पर फ्री मिलेगा YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन

ये डिवाइस के नाम से अलग-अलग हो सकता है. इसको आप सेटिंग में सर्च करके भी ओपन कर सकते हैं. फिर आपको उस ऐप को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप क्लोन करना चाहते हैं. मान लीजिए आप वॉट्सऐप का डुप्लीकेट बनाना चाहते हैं तो आपको ऑप्शन में से वॉट्सऐप को सेलेक्ट करना होगा. 

इस प्रोसेस को पूरा होने दीजिए. इसमें कुछ सेकंड्स का समय लग सकता है. प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको होम स्क्रीन या मेन्यू में ऐप क्लोन भी दिखेगा. इसे आप ओरिजिनल ऐप की तरह यूज कर सकते हैं. लेकिन, अगर आप ओरिजिनल ऐप को डिलीट करते हैं तो क्लोन ऐप भी डिलीट हो जाएगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आने वाले फोन्स में डुअल ऐप का फीचर इनबिल्ट नहीं दिया जाता है. इसके लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे Parallel, Dual App Wizard, DoubleApp की मदद ले सकते हैं. इससे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement