YouTube के इस ट्रिक से बिना एड के देख सकेंगे वीडियो, एंड्रॉयड फोन में काम करता है तरीका

आप YouTube का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं भी लेकर बिना एड के YouTube वीडियो देख सकते हैं. इसके लिए आपको काफी आसान तरीका यहां पर बता रहे हैं. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये काफी आसान है. 

Advertisement
YouTube YouTube

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • YouTube काफी पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है
  • वीडियो के बीच में YouTube एड आ जाने की वजह से वीडियो देखने का मजा खराब हो जाता है
  • Brave Browser से बिना किसी एड के यूट्यूब देखा जा सकता है

YouTube काफी पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इसपर आप कई तरह के वीडियो देख सकते हैं. YouTube पर आप गाने सुनने से लेकर मूवी तक देख सकते हैं. लेकिन YouTube एड से कई लोगों को काफी दिक्कत आती है. 

वीडियो के बीच में YouTube एड आ जाने की वजह से वीडियो देखने का मजा खराब हो जाता है. इसको हटाने के लिए कंपनी ऑप्शन भी देती है. लेकिन इसके लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होता है. 

Advertisement

आप YouTube का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं भी लेकर बिना एड के YouTube वीडियो देख सकते हैं. इसके लिए आपको काफी आसान तरीका यहां पर बता रहे हैं. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये काफी आसान है. 

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वैसे तो बिना एड के YouTube देखने के कई तरीके हैं लेकिन हम यहां पर आपको Brave Browser के बारे में बता रहे हैं. 

Brave Browser से बिना किसी एड के यूट्यूब देखा जा सकता है. Brave Browser एड्स और ट्रैकर को ब्लॉक कर देता है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Brave Browser पर आप एड ब्लॉक करने के बाद YouTube की वेबसाइट को को ओपन कर लें. इसके बाद आप अपने पसंद के वीडियो को बिना किसी एड के देख सकते हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement