गरीना फ्री फायर में प्लेयर्स को कई सारे कॉस्मेटिक आइटम्स मिलते हैं. इस बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स Gun Skin, वेपन स्किन, Pets, Gloo Wall, Emotes समेत कई आइटम्स हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इन आइटम्स के लिए प्लेयर्स को Free Fire Diamonds खर्च करने होते हैं, जो गेम की प्रीमियम करेंसी है.
चूंकि, Free Fire Diamonds खरीदने के लिए प्लेयर्स को असली पैसे खर्च करने होते हैं, इसलिए प्लेयर्स दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं. Free Fire में रिवॉर्ड्स पाने का एक आसान तरीका Redeem Code है.
गरीना डेवलपर्स समय-समय पर Free Fire Redeem Codes जारी करते रहते हैं, जिनकी मदद से आप इन आइटम्स को हासिल कर सकते हैं. Free Fire Redeem Codes 12 डिजिट के होते हैं, जिसमें अल्फाबेट और नंबर दोनों शामिल होते हैं. आइए जानते हैं लेटेस्ट रिडीम कोड की डिटेल्स.
Free Fire Redeem Code क्लेम करने के लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे.
सबसे पहले आपको फ्री फायर की रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा.
यहां आप Google, Facebook, Twitter या Apple ID का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं.
लॉगइन करने के बाद यूजर्स को ऊपर दिए गए Redeem Code को पेस्ट करना होगा और फिर कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, जहां आपको OK पर क्लिक करना होगा. अब गेमर्स को इन-गेम मेल सेक्शन में रिवॉर्ड की डिटेल मिल जाएगी.
बता दें कि Free Fire Redeem Code रीजन स्पेसिफिक होते हैं. यानी ये कोड्स जिस रीजन के लिए जारी किए जाते हैं, सिर्फ वहां के यूजर्स ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा कोड कुछ समय के लिए ही जारी होते हैं. टाइम पूरा होने के बाद ये काम नहीं करते हैं. अगर गेमर एक गेस्ट यूजर है, जो वह Redeem Code का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
aajtak.in