इन ऐप्स से किराये पर लें AC, 1000 रुपये महीने से भी कम है रेंट, खराब होने पर होगा फ्री रिपेयर!

AC On Rent: अगर इस गर्मी आप भी अपने लिए एक नया AC खरीदना चाहते हैं लेकिन, बजट की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है तो आप इसे रेंट पर ले सकते हैं. यहां जानिए एसी को रेंट पर देने वाले ऐप्स और वेबसाइट्स के बारे में.

Advertisement
AC AC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स रेंट पर देते हैं AC
  • लगभग 1000 रुपये से रेंट पर लें एसी

अभी गर्मी में घर पर AC का होना जरूरी हो गया है. अगर आप घर से दूर रहे हैं या किराये के मकान में रह रहे हैं तो आप नया AC खरीद कर उसे सेटअप करने की जगह इसे रेंट पर ले सकते हैं. कई ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स AC को रेंट पर देते हैं. 

आप कई सेगमेंट में AC को रेंट पर ले सकते हैं. ये खासकर उनलोगों के लिए काफी अच्छा है जो बैचलर हैं और घर से दूर बड़े शहर में रहते हैं. रेंट में ही इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस, रिलोकेशन और दूसरी सर्विस का चार्ज शामिल होता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सैमसंग इस दिन भारत में लॉन्च करेगा 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, ये होंगे फीचर्स

यहां पर आपको उन प्लेटफॉर्म्स के बारे में बता रहे हैं जहां से आप रेंट पर एसी ले सकते हैं. हमारी सलाह रहेगी इन प्लेटफॉर्म्स से रेंट पर कुछ लेने से पहले टर्म्स और कंडीशन्स को जरूर चेक कर लें. सभी प्लेटफॉर्म्स के टर्म्स और कंडीशन्स अलग-अलग होते हैं. 

RentoMojo

RentoMojo पर एसी के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स भी रेंट पर दिए जाते हैं. इसकी सर्विस बड़े शहरों में उपलब्ध है. इसका वेबसाइट वर्जन और ऐप दोनों उपलब्ध है. RentoMojo ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसपर एसी की रेंट 1219 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है. इसमें आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देना होता है. 

CityFurnish

Advertisement

CityFurnish भी रेंटल सर्विस के लिए काफी फेमस है. ये दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई जैसे ज्यादातर बड़े शहरों में उपलब्ध है. इसमें भी इंस्टॉलेशन के लिए आपसे एक्स्ट्रा चार्ज मांगा जाएगा. इस पर भी सिक्योरिटी डिपॉजिट की मांग की जाती है. 

FairRent

FairRent भी एसी के लिए कई ऑप्शन्स देता है. इसमें विंडो एसी से लेकर स्प्लिट एसी तक को आप रेंट पर ले सकते हैं. इस पर रेंट 0.75 टन एसी के लिए 915 रुपये महीने से शुरू होती है. एक टन के लिए आपको महीने के 1375 रुपये कर्च करने होंगे. ये प्लेटफॉर्म फ्री इंस्टॉलेशन देता है. इसमें स्टेबलाइजर भी बिना किसी एडिशनल चार्ज के दिया जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement